मध्य प्रदेश। छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जटाशंकर धाम जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में 35 लोग सवार थे। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हैं। जिनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।
छतरपुर जिले के जुझारपुरा गांव में रहने वाले बृजेश लोधी के घर पर नया ट्रैक्टर आया था। नए ट्रैक्टर की खुशी में बृजेश लोधी उसकी पूजा पाठ करने के लिए 35 लोगों के साथ जटाशंकर धाम जा रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।