18.4 C
New York
April 29, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ में राहुल गांधी और ममता बनर्जी की हो सकती है मुलाकात

Congress Nyay Yatra: गणतंत्र दिवस के बाद फिर कांग्रेस की न्याय यात्रा आज फिर पंश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से शुरू हो गई. यात्रा 25 जनवरी को असम से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में प्रवेश की थी. जहां रोड शो के बाद राहुल गांधी नई दिल्ली चले गए थे. दो दिन के विश्राम के बाद एक बार फिर यात्रा आज से शुरू हो गई है. नई दिल्ली से वापस आकर राहुल ने यात्रा फिर शुरू की. जानकारी के मुताबिक यात्रा में कल राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मुलाकत हो सकती है.

ममता ने अकेले चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

बिहार में नीतीश कुमार के NDA में जाने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ममता बनर्जी और राहुल गांधी की मुलाकात हो सकती है. बिते 24 जनवरी को ममता बनर्जी ने लोकसभा 2024 में गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उसी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अकेले ही चुनाव लड़ने की घोषणा की.

ऐसे में राहुल और ममता के बीच होने वाली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर एक बार फिर से बातचीत शुरू हो सकती है. ममता के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा वाले दिन ही उन्हें रोड एक्सीडेंट में चोट लग गई थी. जिसके बाद सोनिया गांधी ने उनको फोन करके हालचाल लिया है.

29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी. इससे पहले बंगाल यात्रा में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जीलिंग आदि जिलों से होकर गुजरेगी. जबकि यह यात्रा रविवार रात को सिलीगुड़ी में विश्राम करेगी.

Related posts

विदेशों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का उत्सव, जानें आज के क्रार्यक्रम का ताजा अपडेट?

bbc_live

Lok Sabha Elections : शरद पवार की पार्टी ने जारी की पहली सूची, 5 उम्मीदवारों में सुप्रिया सुले, कोल्हे और निलेश लंके शामिल

bbc_live

नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर आया BJP नेता का बड़ा बयान, कहा- ‘स्वागत है…’

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!