3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

गरियाबंद के चिगरमाल मार्ग में पेड़ में आराम करता दिखा तेंदुआ, राहगीरों में दहशत

गरियाबंद। गरियाबंद के अंदरूनी जंगल इलाकों में इन दिनों वन्यप्राणी तेंदुए की दहशत बनी हुई है। जिले के छुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम रुवाड-चिगरमाल मार्ग में मंगलवार को एक पेड़ पर तेंदुआ देखा गया, इससे कि इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों में भारी दहशत व्याप्त है। बताना लाजिमी होगा कि अप्रैल माह में ही अंचल में तेज गर्मी और धूप पड़ने लगी है, इससे की जंगलों में तालाब, पोखर और जल स्रोत सूखने की कगार में है। ऐसे में वन्यप्राणी शिकार और पानी की तलाश में गांवों के नजदीक पहुंच रहे हैं।

मालूम हो कि पिछले तीन–चार दिनों से यहां तेंदुए की दस्तक बनी हुई है, जिससे ग्रामीण दहशतजदा हैं। वहीं कुछ दिन पहले तेंदुए ने बछड़े का शिकार भी किया था, जहां तेंदुए ने शिकार को मारकर पेड़ की टहनियों में ले जाकर रखा हुआ था, जिसे देख हर कोई हतप्रभ रह गया। इसके बाद एक बार फिर राहगीरों ने गांव के करीब पेड़ के ऊपर आराम करते हुए तेंदुए को देखा है। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

Related posts

इस दिन होगा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान…कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज

bbc_live

आयुष्मान कार्ड के मरीजों से नगद वसूली: स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन…जाने क्या है पूरा मामला

bbc_live

Aaj Ka Panchang : गुरु प्रदोष व्रत आज, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें पूरा पंचांग

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!