22.3 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राज्य

इस दिन होगा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान…कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज

रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर भाजपा(bjp ) ने चुनावी तैयारियों में कांग्रेस(congress ) को पीछे छोड़ दिया है। अब कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों का इंतजार है। इसमें करीब पांच से आठ दिन का समय और लग सकता है। पांच मार्च को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को एक दिन पहले यानी सोमवार चार मार्च को किया जा रहा है। चुनाव को रोचक बनाने और भाजपा को सीधी टक्कर देने के लिए कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। पीसीसी द्वारा तैयार पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस ​सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, शिव डहरिया, उमेश पटेल, अनिला भेडिया के नाम शामिल हैं। वहीं स्क्रीनिंग की बैठक में लोकसभा पर्यवेक्षकों, पीसीसी तथा सर्वे के आधार पर आए तैयार किए गए तीन-तीन नामों के पैनल पर विचार किया जाएगा। पीसीसी के पास बस्तर को छोड़ सभी लोकसभा सीटों के लिए आवेदन आए थे लेकिन पीसीसी(PCC )ने आवेदन के अलावा भी जीत सकने वाले प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है।

Related posts

निपाह वायरस से संक्रमित नाबालिग ने तोड़ा दम, पुणे से मंगाई जा रही मोनाक्लोनल एंटीबॉडी

bbc_live

AICC ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की महिला नेत्रियों को जिम्मेदारी, छाया वर्मा और अनिला भेड़िया को इस राज्य में बनाया गया ऑब्जर्वर

bbc_live

बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!