6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भाषण वीडियो को एडिट कर किया वायरल..भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने दर्ज कराई FIR..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भाषण वीडियो एडिट कर उसे वायरल करने के खिलाफ भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करायी है। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज सिविल लाइन थाने पहुंचा और शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष जयंती पटेल,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,निर्वाचन आयोग समिति प्रमुख विजय शंकर मिश्रा,सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडे, रसिक परमार प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता,अमित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2024 को महासमुंद में मंच से दिए गए उद्बोधन से छेड़छाड़ कर कांग्रेस पार्टी के राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए वोट अपील करते हुए दिखाया गया है, जो न केवल आपत्तिजनक है, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की छवि धूमिल करने का प्रयास भी है।

आवेदक उक्त कृत्य से निजी तौर पर बेहद आहत हैं और उन्हें मानसिक संताप हुआ है। अतः सोशल मीडिया में जारी उक्त वीडियो निर्माता के विरुद्ध अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने एवं उक्त सोशल मीडिया साईट चैनल को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह चुनाव हार रही है इसीलिए अब वह इस प्रकार के कृत्य कर रही है यह कांग्रेस की हताशा, निराशा है। ऐसे कृत्य करने पर कांग्रेस के लोगों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। कांग्रेस पूरी तरह से मानसिक दिवालियापन का शिकार है व राजनीति के निम्नतम स्तर पर उतर आई है।आदिवासी समाज से आने वाले प्रदेश के सरल सहज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के वीडियो एडिट करना जनता स्वीकार नहीं करेगी। प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब देगी।

Related posts

शारीरिक संबंध बनाने से इनकार : शराबी पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तेलंगाना के सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की

bbc_live

तृप्ति डिमरी ने किया खूबसूरत रैंप वॉक: लंबे समय बाद दिखीं जैकलीन, श्रद्धा कपूर-माहिरा शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेस नजर आईं

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!