5.2 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राज्य

रायपुर ने रचा इतिहास, 29 विभाग और संस्थान के सात लाख एक हजार आठ सौ इन्क्याबे लोगों ने मतदाता जागरूकता की ली शपथ

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज मतदाता जागरूकता अभियान में रायपुर ने इतिहास रच दिया है. एक ही दिन में 29 विभाग और संस्थान के सात लाख एक हजार आठ सौ इन्क्याबे लोगों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली. साथ ही जिले में 100 प्रतिशत मतदान की अपील भी की गई.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन, जनपद ग्राम पंचायत रायपुर, शासकीय विद्यालय, मत्स्य विभाग, नालंदा, सेंट्रल व तक्षशिला लाइब्रेरी, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग, तहसील कार्यालय रायपुर एवं धरसीवां, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, सांख्यिकी विभाग, निर्माण विभाग, विधिक मापविज्ञान, महानदी जलाशय परियोजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मनरेगा पशु चिकित्सा विभाग, कलिंगा यूनिवर्सिटी, जिला सहकारिता विभाग, कार्यपालन अभियंता तिल्दा नेवरा, नगर पालिका मंदिरहसौद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, इंडस्ट्रियल एरिया, नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव, कार्मिक विभाग रायपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बैंक आदि स्थानों पर सामूहिक तौर पर मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई.

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के पहल पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में ये इतिहास रचा है, जिस पर डॉ सिंह ने कहा कि आज पूरे जिले के विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों ने मतदान की शपथ लेकर इतिहास बनाया है. मल्टीलेवल पार्किंग के छत पर बरसते पानी में अधिकारी व कर्मचारियों ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली. कलेक्टर ने कहा कि 7 मई को रायपुर जिले में मतदान है. उस दिन जाकर हर परिस्थिति में मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

Related posts

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कल बड़ी बैठक, इन नए चेहरों पर लगा सकती है दाव, इन्हें मिल सकता है मौका

bbc_live

छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी ,अगले दो दिनों में सरगुजा और बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

bbc_live

CG PSC Scam: सीबीआई ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर दी दबिश ,हो रही जांच

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!