रायपुर। चुनाव आते ही आपराधिक प्रवित्ति के लोगों में काला धन खपाने की होड़ सी लग जाती है। लेकिन पुलिस भी ऐसे लोगों की धार पकड़ के लिए मुस्तैद रहती है। इसी तरह का एक मामला राजधानी रायपुर में भी देखा गया जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख रुपये नगदी रकम जप्त किया। पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्यवाही की।
बता दें कि, पिरदा चौक के पास रिंग रोड नं. 03 में वाहनों की चेकिंग की जा रही । इस दौरान एक्टीवा बिना नंबर को चेक करने पर वाहन डिक्की में लाखों रुपये नगदी रकम रखा होना पाया गया। उससे पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सत्यम विग 24 वर्ष निवासी गीतांजली नगर कालोनी म.नं. 74 थाना खम्हारडीह
निवासी रायपुर का होना बताया। रकम के संबंध में पूछताछ एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह कर रहा था। इस पर सत्यम के पास रखे 13 लाख रूपए जप्त किया गया है।