रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश में तैयारियों के लिए अलग-अलग समितियां में गठित कर ली गई है। वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे का सिलसिला भी शरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान आज वे कोरबा और सक्ति में कोंग्रेसियों के साथ बैठक करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 3 फ़रवरी को रायगढ़ जिले में ( Sachin Pilot visit Raigarh) बड़ी बैठक लेंगे। जहां वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समीक्षा करेंगे। वहीं इस बैठक में सचिन पायलट, दीपक बैज, भूपेश बघेल, शिव डहरिया, सप्तगिरी उल्का जैसे तमाम नेता शामिल होंगे। इसके अलावा पायलट भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पदाधिकारियों से विस्तार में चर्चा करेंगे। इस यात्रा के लिए रायगढ़ से लेकर अम्बिकापुर के रूट पर बात होगी।