7.7 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राज्य

नगरपालिका की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे मोहल्लेवासी,मासूम बच्चे या मवेशी हो सकते हैं दुर्घटना का शिकार

० बीच रास्ते में खोदे गए 4 से 5 फिट के गढ्ढे के कारण हो सकती है दुर्घटना,खेलते मासूम बच्चे या मवेशियों के लिए बन सकता है दुर्घटना का कारण…

गरियाबंद।यह मामला है गरियाबंद से जुड़े ग्राम पंचायत मजरकट्टा के आवासपारा बीएसएनएल ऑफिस के पीछे का जहां नगर पालिका का पाइप लाइन बिछाया गया है, मोहल्ले में प्रवेश करने वाले मुख्य सीसी रोड के ठीक बीचोबीच तकरीबन 15 दिनों पूर्व पाइप लाइन में पानी लीकेज ढूंढने को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों ने 4 से 5 फिट का गढ्ढा खुदाई तो कर दिया, किंतु वहां पाइप लाइन में लीकेज नही मिलने पर भी उस गढ्ढे को पाटकर पुनः समतल नहीं किया गया है, बस्ती के मध्य ही दो जगह खोदे गए इन गढ्ढों के चलते तकरीबन 15 दिनों से मोहल्ले वासियों को आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है, इसके साथ ही यह गढ्ढा बस्ती के बीचोबीच होने के कारण यहां खेलते छोटे–छोटे बच्चे और मवेशी कभी भी इस गढ्ढे में गिरकर दुर्घता का शिकार हो सकते हैं.

बड़ी विडंबना की बात है कि नगर पालिका की इस लापरवाही का खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है,मोहल्ले वासियों का कहना है की यदि पानी का लीकेज इस स्थान में नहीं मिला तो इस गढ्ढे को तत्काल समतल कर देना चाहिए था, इसे लेकर गढ्ढे खोदने आए नगर पालिका के कर्मचारियों को भी बार–बार बोला गया, किंतु उन्होंने इस गढ्ढे को ज्यों का त्यों खुदाई करके छोड़ दिया है, नगर पालिका नगर को संवारने के कई दावे करते रहे मगर केवल मुख्य मार्गों में ही दिखावा है, बस्ती के भीतरी हिस्सों में अभी भी ऐसे कई परेशानियों से आम जनता जूझ रहा है। जल्द ही इस गढ्ढे को समतल नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।

Related posts

कोयला घोटाला मामले में आरोपी सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 2022 से थे जेल में

bbc_live

CG NEWS : सीएम साय का नया घर, नवा रायपुर में रहने वाले पहले सीएम, आइए करते है होम टूर ..

bbc_live

छह साल की बच्ची की गलत उपचार से मौत, बवाल मचने के बाद दफनाए गए शव को निकालकर भेजा पोस्ट मार्टम के लिए

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!