धमतरी। मकई चाैक स्थित हजरत अब्दुल रहमानी शाह रहमतुल्लाह अलैह मिलवाले बाबा सभी धर्मों की आस्था का केन्द्र है। यहां रोजाना सभी वर्गों के लोग मत्था टेकने पहुंचकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं। मजार में उर्सपाक का कार्यक्रम हर साल 25 मई को आयोजित किया जाता है। इस साल उर्स मुबारक कमेटी के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले दिन 24 मई को बाद नमाज इशा सिहावा चाैक इस्लामपारा से शाही चादर निकाली गई जिसे शहर गस्त के पश्चात आस्ताने में पेश किया गया। वहीं 25 मई शनिवार की सुबह 6 बजे कुरआन ख्वानी होगी। रात्रि 10 बजे सुफियाना कलाम की महफिल सजेगी। इसके अलावा अनेक लोग अपनी ओर से प्रसाद के रूप में हलवा, पुड़ी, चना, पुलाव, शरबत, लस्सी आदि वितरण करेंगे। उर्स मुबारक कमेटी के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने बताया कि उर्स के माैके पर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। दरगाह परिसर में दुकानें सज गई है। 26 मई रविवार की सुबह 6 बजे कुल शरीफ की फातिहा होगी। कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद सिकन्दर बेलीम, महाप्रबंधक कमल अग्रवाल, गोलू अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, संरक्षक अनवर साेलंकी, रियाजूद्दीन, इस्माईल गोरी, रूस्तम तिगाला, वकिल खिलची, रशिद मेमन, इरफान मेमन आदि तैयारी में जुटे हुए हैं। खादिम कन्नू अग्रवाल ने बताया कि दरगाह में सच्चे दिल से मनोकामना लेकर आने वाले जायरिनों की यहां मुरादें पूरी होती है यही कारण है कि दरगाह में पहुंचने वाले अकिदतमंदों की संख्या हर साल बढ़ रही है।