7.2 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

रायपुर दक्षिण में हार के बाद कांग्रेस का बड़ा बयान; EVM पर संदेह था और रहेगा – दीपक बैज

 रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। हार के बाद मीडिया से चर्चा में बैज ने कहा, ईवीएम पर संदेह था और हमेशा रहेगा।

ईवीएम पर उठाए सवाल

दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस संचार प्रमुख सुनील आनंद शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के साथ यह बात कही। ईवीएम की भूमिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं इस विषय में अभी विस्तार से कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन वकील भी इस पर संघर्ष कर रहे हैं। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी इस पर सवाल उठे हैं।

बीजेपी के गढ़ में हार को स्वीकारा

हार पर टिप्पणी करते हुए बैज ने कहा, उपचुनाव में आमतौर पर सरकार ही जीतती है। रायपुर दक्षिण पिछले 34 वर्षों से बीजेपी का गढ़ रहा है। जीतने वालों को मैं बधाई देता हूं।

अन्य चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया

उन्होंने झारखंड में हेमंत सोरेन और वायनाड से प्रियंका गांधी की जीत का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों और एग्जिट पोल में आए अंतर पर सवाल उठाए।

जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा

दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता के मुद्दों जैसे वादा खिलाफी, बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था, और धान खरीदी में भेदभाव को लेकर कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी आम जनता के साथ खड़ी रहेगी और उनके हक के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।

Related posts

Kedarnath: MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, थारू कैंप के पास हादसा

bbc_live

जगदलपुर में डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत,गांव में पसरा मातम

bbc_live

मध्यप्रदेश एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित ,रवि परमार सहित 13 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाएं गये

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!