BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

Daily Horoscope: सर्वार्थ सिद्धि योग का बना संयोग, आज मौज में रहेंगे इन 7 राशियों के लोग, पढ़ें राशिफल

Rashifal: आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. यहु सुबह 05:25 से सुबह 10:36 तक रहने वाला है. ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति व चाल से राशिफल का आकलन किया जाता है. आपके लिए दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से अंदाजा लगा सकते हैं. दिन के राशिफल के माध्यम से आप सतर्क हो सकते हैं.

आज के दिन बुध मेष राशि में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही गुरु, शुक्र व सूर्य वृषभ राशि में तो केतु कन्या राशि में विराजमान हैं. शनि अभी कुंभ राशि में मौजूद हैं. मंगल और राहु मीन राशि में विचरण कर रहे हैं. चंद्रमा आज धनु राशि में रहेंगे.आइए राशिफल से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

अपनी बातचीत से कार्य बना लेंगे. व्यापार-व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्दि होगी. खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ संभव है. समय पर कार्य करना सीखें.

वृषभ राशि

वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. अन्यथा बने काम बिगड़ सकते हैं. अपनी सोच को बदले न कि दूसरो को बदलने की कोशिश करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. इष्ट देव की आरधना सहायक होगी.

मिथुन राशि

संतान के विवाह की चिंता रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से लाभ संभव हैं. राजकार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदाई है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कर्क राशि

व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. स्वस्थ रहें, मस्त रहें. व्यर्थ की चिंता छोड़ दें. खाद्य पदार्थ से जुड़े जातकों के लिए समय अच्छा है. समय रहते पूंजी निवेश कर दें. शत्रु वर्ग सक्रिय होगा.

सिंह राशि

आपके व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है, इसका लाभ लें. पारिवारिकजनों से भेंट होगी. अनायास ही खर्च हो सकता है. समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.

कन्या राशि

धनकोष में वृद्धि होगी. अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं. मन में कई दुविधाएं चल रही हैं. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.

तुला राशि

लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. छात्रों के लिए समय मेहनत करने वाला है. ज्यादा घमंड से नुकसान आपको ही है.

वृश्चिक राशि

कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा. आप कितना सोचते हैं, पर करते कितना हैं. इस पर ध्यान दें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. भूमि भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है.

धनु राशि

क्या करूं और क्या न करूं इसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं. शांति से फैसले लें, जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं. अपनी सोच को बदलें तो लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात मन खुश रहेगा.

मकर राशि

आप दूसरों के लिए गलत न सोचें. अपने खानपान पर नियंत्रण रखें. पेट संबंधित रोग संभव है. समय कम है और काम ज्यादा है. मन लगाकर अपने कार्य में लग जाएं, सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन प्रसन्न होगा.

कुंभ राशि

जो करना चाहिए वो करिए. फालतू में समय बर्बाद न करें. दूसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे. शांति से विचार कर कोई निर्णय लें. आजीविका के स्रोत में वृद्धि के आसार हैं. पुराने निवेश से लाभ होगा.

मीन राशि

कार्य की अधिकता के कारण जरूरी कार्य पूरे नहीं हो सकेंगे. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है. दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी.

Related posts

CG : डिलवरी के दौरान मां और बच्चे दोनों की मौत, सदमें में परिजन

bbc_live

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा बदलाव, चेक करें आज के ताजे रेट्स

bbc_live

महाकुंभ: म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने योगी आदित्यनाथ को दी खुली चुनौती, कहा- संगम का पानी पीकर दिखाएं

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!