4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

किसानों के खातों से एक करोड़ से अधिक का गबन करने वाले HDFC बैंक के मैनेजर को पुलिस ने लिया हिरासत में

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में HDFC बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी के का मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुरुद थाना पुलिस और सायबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी पर धारा 406, 409,420,467, 468,120 (बी) भादवि. के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

बता दें, HDFC बैंक शााखा कुरूद के शाखा प्रबंधक पीयुष राठौर ने 8 मई 24 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, कि HDFC बैंक कुरूद शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी और उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू ने मिलकर बैंक के संपत्ति का दुर्पयोग किया है। पीयुष राठौर ने दोनों पर HDFC बैंक ग्राहकों के अकाउंट से धोखाधड़ी कर कुल 1 करोड़, चौरासी लाख, 4 हजार, 151 रुपये (1,84,04151/-) गबन करने के आरोप लगाए हैं।

इस मामले में पुलिस व सायबर टीम ने मुखबिर और टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी श्रीकांत टेनेटी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर धमतरी ले आई।

पुलिस के पूछताछ में आरोपी श्रीकांत टेनेटी ने अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर HDFC बैंक ग्राहकों के अकाउंट से फंड ट्रांसफर के माध्यम से बिना सहमति के पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर, आनलाईन एवं चेक के माध्यम से निकाल कर आपस में बांटना स्वीकार किया। इसके साथ ही आरोपी ने धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से उसने  रायपुर मोवा में प्लाट खरीदा और खुद के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपये बचत होना स्वीकार किया है।

पुलिस ने पूछताछ में आरोप स्वीकार होने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। वहीं उसके साथी आरोपी तेजेन्द्र साहू की तलाश जारी है।

Related posts

Lok Sabha Election 2024 : शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर 72.13 प्रतिशत मतदान, यहां पड़े सबसे अधिक वोट

bbc_live

भाजपा सरकार देगी बड़ा तोहफा…शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी

bbc_live

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: नकली होलोग्राम केस में मेरठ जेल में बंद अनवर ढेबर, अरूणपति को मेरठ जेल से रायपुर लाने का रास्ता साफ

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!