Post Views: 172
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार रोजाना झूठ पर झूठ बोल रही है। प्रदेश के युवाओं, किसानों व मजदूरों को परेशान किया जा रहा है।
बोले- बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है
छात्र व नौजवान जब अपनी बात कहने सरकार तक जाते हैं तो पुलिस उन पर लाठियां मार रही है। वे ग्राम चौपला स्थित प्रहलाद स्मारक इंटर कालेज में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण अवसर के बाद बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी का जो आदेश है वे उसे मानेंगे। रही बात धर्मेंद्र यादव की तो धर्मेंद्र यादव भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनका नाम भी जल्द ही घोषित हो जाएगा।






















