December 18, 2025 7:20 am

शिवपाल यादव ने कर दिया बड़ा खुलासा- कहा; अखिलेश यादव ने मुझे इस लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है और मैं…

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार रोजाना झूठ पर झूठ बोल रही है। प्रदेश के युवाओं, किसानों व मजदूरों को परेशान किया जा रहा है।

बोले- बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है

छात्र व नौजवान जब अपनी बात कहने सरकार तक जाते हैं तो पुलिस उन पर लाठियां मार रही है। वे ग्राम चौपला स्थित प्रहलाद स्मारक इंटर कालेज में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण अवसर के बाद बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी का जो आदेश है वे उसे मानेंगे। रही बात धर्मेंद्र यादव की तो धर्मेंद्र यादव भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनका नाम भी जल्द ही घोषित हो जाएगा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन