RAIPUR NEWS। लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। देश में एक बार फिर एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। प्रदेश की राजनांदगांव सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल को हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि देश में भले ही कांग्रेस की सरकार न बनी हो, लेकिन बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिलना कांग्रेस इसे अपनी जीत मान रही है। किसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक सभा को संबोधित किया। जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा है कि, राहुल गांधी जी ने पाजामा का नाड़ा काट दिया है। पार्टी तोड़ने, चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने, डराने-धमकाने वालों को जनता ने अच्छा सबका सिखाया है।
वही सीएम भूपेश बघेल के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए पूर्व कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेलपर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि, नाड़ा तो छत्तीसगढ़ की जनता ने दूसरी बार आपका काट दिया।
30 अप्रैल 2024, शाम के 7:14 पर आपने मुझे छत्तीसगढ़ छोड़ने को कहा था। लेकिन लगातार छत्तीसगढ़ आपको छोड़ रहा है!