8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang: शनिवार को किस मुहूर्त में करें काम तो किससे बचें, आज के पंचांग से बनाएं अपना खास प्लान

Aaj Ka Panchang: आज शनिवार, 15 जून 2024 का विस्तृत पंचांग आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया है, जो न केवल हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए बल्कि दैनिक जीवन में शुभ मुहूर्तों का चयन करने में सभी के लिए सहायक हो सकता है.

आइए आज का पंचांग के विभिन्न भागों को गौर से देखें:

तिथि (Tithi): ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी तिथि – आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. ज्येष्ठ माह गर्मी से जुड़ा हुआ है और शुक्ल पक्ष को शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है. नवमी तिथि भी शुभ कार्यों के लिए सकारात्मक मानी जाती है, विशेष रूप से विद्यारंभ, गृह प्रवेश, यात्रा और कलात्मक कार्यों के लिए.

वार (Vaar): शनिवार – आज शनिवार का दिन है. शास्त्रों में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए शनि वार के दिन सरसों का तेल, काले उड़द, लोहे का सामान या काले वस्त्र का दान करना शुभ होता है. शनि देव की पूजा करने से अनेक संकट दूर हो सकते हैं और जीवन में अनुशासन आता है.

नक्षत्र (Nakshatra): उत्तरा फाल्गुनी – आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है. ज्योतिष में 27 नक्षत्र बताए गए हैं और प्रत्येक नक्षत्र का अपना अलग महत्व होता है. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र को शुभ फलदायी माना जाता है. ज्योतिष में इसका संबंध कला, सौंदर्य, वैभव और भौतिक सुखों से बताया गया है.  यह नक्षत्र शुभ कार्यों एवं रचनात्मक कार्यों को करने के लिए अनुकूल माना जाता है.

योग (Yoga): व्यतीपात योग – आज व्यतीपात योग रहेगा. वैदिक ज्योतिष में योग का निर्धारण सूर्य और चंद्रमा की स्थिति के आधार पर किया जाता है.  व्यतीपात योग को अशुभ माना जाता है. इस योग में कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.

करण (Karana): तैतिल – आज तैतिल करण रहेगा. हिंदू धर्म में दैनिक कार्यों के लिए करण का भी विचार किया जाता है. 11 करण होते हैं और प्रत्येक करण का अपना फल बताया गया है. तैतिल करण को यात्रा के लिए अशुभ माना जाता है. यात्रा करने से पहले पंचांग देखकर करण का शुभ अशुभ विचार करना श्रेष्ठ होता है.

अभिजीत मुहूर्त (Abhijeet Muhurta): 11:57 बजे से 12:45 बजे तक – दिन का एक शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त होता है. इस दौरान सूर्य सबसे अधिक ऊर्जावान होता है और कोई भी शुभ कार्य करने के लिए अच्छा समय माना जाता है. विद्वान मानते हैं कि अभिजीत मुहूर्त में किए गए कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं.

राहुकाल (Rahu Kaal): सुबह 08:53 बजे से 10:37 बजे तक – ज्योतिष में राहु को ग्रहों में नहीं बल्कि छाया ग्रहों में गिना जाता है. राहु काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इस दौरान किए गए कार्य में विघ्न बाधा आती है.

दिशा शूल (Disha Shool): पश्चिम दिशा – आज दिशा शूल पश्चिम दिशा में है. दिशा शूल के आधार पर यात्रा के लिए दिशा का चयन किया जाता है.  पंचांग के अनुसार आज पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. यदि बहुत जरूरी हो तो घर से निकलने से पहले दही खाकर या गुड़ खाकर निकलना शुभ माना जाता है.

चंद्रमा राशि (Moon Sign): कन्या राशि – आज चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान होंगे. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. चंद्रमा की राशि के अनुसार आज आप व्यवस्थित और विस्तृत रूप से कार्य करने में सक्षम होंगे.

सूर्योदय और सूर्यास्त (Sunrise and Sunset): सूर्योदय – प्रातः 5:23 बजे, सूर्यास्त – सायंकाल 7:18 बजे (यह समय नोएडा, उत्तर प्रदेश के लिए है. आपके स्थान के अनुसार सूर्योदय और सूर्यास्त का समय अलग हो सकता है.)

Related posts

चार धाम यात्रा को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, इन चीजों पर सरकार ने लगाया बैन

bbc_live

पटना में विपक्षी गठबंधन की चुनावी सभा में टूटा मंच, बाल-बाल बचे राहुल गांधी, मीसा भारती ने दिया सहारा

bbc_live

34 साल के अरमान ने किया 4 साल की मासूम से रेप, बताने पर जान से मारने की धमकी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!