3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली में हटाई जाए उर्दू, फारसी के शब्द, हिंदी शब्दों का हो प्रयोग, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

रायपुर। उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली में उर्दू, फारसी के शब्दों को हटाकर इनकी जगह सरल हिंदी शब्द जोड़ने के लिए राज्य के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी लिखा-पढ़ी और बोलचाल में उर्दू, फारसी के शब्दों की जगह सरल हिंदी शब्दों का प्रयोग करे, ताकि आम जनता या पीड़ित को पुलिस की कार्यप्रणाली समझ आए.

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि 1896 के समय से पुलिस विभाग में प्रयोग में लाए जा रहे कई शब्द आम लोगों की समझ में नहीं आते, इसलिए इन्हें बदलना आवश्यक है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 24 साल बाद व्यापक जनहित में यह अच्छी पहल होगी.

शर्मा ने कहा, हमारे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की पुलिस ने अब अपनी कार्यप्रणाली में उर्दू के शब्दों का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लिया है. वहां पुलिस की लिखा-पढ़ी और बोलचाल की भाषा में उर्दू, फारसी और अन्य भाषाओं के 69 शब्दों का प्रयोग बंद करके इनकी जगह हिंदी के शब्दों का उपयोग किया जाने लगा है. यह अच्छा उदाहरण है.

Related posts

IAS चंदन कुमार को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार,बनाए गए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त

bbc_live

मलाशय में छुपाया 6 किलो सोना, कीमत 4 करोड़, एयरपोर्ट से बच निकले लेकिन रेलवे स्टेशन में पकड़े गए

bbc_live

बिलासपुर : पुलिस को चकमा देकर अस्पताल में भर्ती कैदी फरार…तलाश जारी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!