दुर्ग : छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत अचानक दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा पहुंचे। सीएम के हेलिकॉप्टर को गांव में उतरते देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही चित्रसेन नाग के निवास पर पहुंचकर उनके आवास की गुणवत्ता की जानकारी ली और चर्चा की।
5 मई से 31 मई तक चलेगा ‘सुशासन तिहार’ का तीसरा चरण
बता दें कि राज्य सरकार की इस विशेष पहल ‘सुशासन तिहार’ के तहत सीएम साय 31 मई तक आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। उनका दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। स्थानीय प्रशासन से लेकर आम नागरिकों तक को पहले से कोई जानकारी नहीं दी जाती कि मुख्यमंत्री कब और कहां पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री सीधे आमजन से संवाद, योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा और समाधान शिविरों के माध्यम से समस्याओं के मौके पर समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं। यह पहल शासन और जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।