4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

चाय वाले की टपरी हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची राजस्व अमला के बचाव में पालिका अध्यक्ष आए सामने

गरियाबंद। 15 साल से काबिज चाय वाले के टपरा हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची राजस्व अमला तो बचाव में पालिका अध्यक्ष आ गए सामने।,बगैर पूर्व सूचना ,भरे बारिश में हो रही कार्यवाही से भड़के पालिका अध्यक्ष ने कार्यवाही रोक दोबारा बनवाया टपरा।अध्यक्ष बोले दोबारा तोड़े तो गरीब के न्याय के लिए जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर भी बैठ जाऊंगा।
गरियाबंद जिला मुख्यालय में आज उस समय ऊहापोह की स्थिति बन गई जब कोतवाली के आगे मुख्य मार्ग पर एक चाय के खोमचे को हटाने राजस्व अमला बुलडोजर लेकर पंहुचा। यहा श्याम लाल सिन्हा द्वारा विगत 15 साल से भी ज्यादा समय से चाय व नाश्ते का दुकान लगाया जा रहा है।जिला प्रशासन इसी स्थल पर लाइब्रेरी बनाना चाह रही थी,जिसके लिए संचालक को बगैर कोई सूचना दिए आज राजस्व अमला बुलडोजर मशीन लेकर दुकान तोड़ना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन मौके पर पहुंच कार्यवाही को रोका।इस बीच नायब तहसीलदार और पालिका अध्यक्ष के बीच काफी बहस हुई।अध्यक्ष ने बगैर पूर्व सूचना और पालिका को संज्ञान में लिए हो रही इस कार्यवाही को अवैध करार दिया।तीखी बहस के बाद आधा अधूरा कार्यवाही कर राजस्व अमला को वापस लौटना पड़ा।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि भरे बारिश में किसी गरीब के रोजगार को छीनना न्याय नही हैं।ना ही ये उचित समय है।राजस्व प्रशासन ने कब्जा हटाने गलत तारिका इस्तेमाल किया है।जब तक इस चाय वाले को विधिवत विस्थापन नही किया जाएगा तब तक इसके खिलाफ कोई करवाही भी होगी।विभाग अगर कार्यवाही करेगी तो मैं पीड़ित परिवार के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ जाऊंगा ।

मामले में नायब तहसीलदार डोनेश साहू ने कहा की आवासीय स्थल पर अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व सूचना दिया जाता है,सड़क किनारे अतिक्रमण था।कलेक्टर सर के निर्देश पर हटाया गया है.
मामले में नायब तहसीलदार डोनेश साहू ने कहा की आवासीय स्थल पर अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व सूचना दिया जाता है,सड़क किनारे अतिक्रमण था।कलेक्टर सर के निर्देश पर हटाया गया है.

Related posts

पार्टी के पक्ष में प्रचार करना पड़ा महंगा, कर्मचारी सस्पेंड…

bbc_live

महतारी वंदन योजना : समस्या निराकरण के लिए राज्य मुख्यालय और जिलों में कंट्रोल रूम तैयार, हेल्पलाईन नंबर जारी

bbc_live

बड़ी खबर : लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी…देखें पूरी सूची

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!