8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
जीवन शैलीधमतरीलाइफस्टाइल

गोवा में धमतरी पुलिस ने समुद्र में डूब रही तीन लोगो में से एक की बचाई जान

गोवा अपने खूबसूरत वाशीदे से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करते है .. जहा दूर दराज से लोग रूटिंग करने आया करता है गोवा में समुद्र घूमने ज्यादातर लोग जाते है इस बीच धमतरी पुलिस के रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा छुट्टी मनाने अपने परिवार के साथ गोवा गए थे … इसके अलावा मुंबई सहित कई राज्यों से भी लोग गए हुए थे इस दौरान मुंबई से 50 लोगो का गुजराती परिवार ग्रुप जिसमे पुरुष महिला भी गोवा घूमने गए थे समुद्र पहुंचकर सभी स्नान कर रहे इस बीच दो महिलाएं एक पुरुष समुद्र के खतरनाक लहर के चपेट में आ गया .. बचाव बचाव की आवाज आसपास गुजने लगी तभी तट पर खड़े धमतरी पुलिस दीपक शर्मा अपने 10 माह के बच्चे को गोद में लिए खड़ा था आवाज सुनते ही डूब रहे तीन लोगो को बचाने के लिए बच्चे को तुरंत अपने पत्नी को देकर अपने जान के परवाह न करते हुए समुद्र के भयानक लहर में कूद गए और एक महिला को बचा लिया जबकि दो पुरुष को नहीं बचाया जा सका .. जान बचाने के लिए काफी जद्दोजहद के साथ लहर का सामना करते हुए एक की जान बचाई है इसी दौरान दीपक शर्मा भी लहर के चपेट में आ गए थे जैसे तैसे भयनाक लहर से अपने आप को सुरक्षित रखा और महिला को बचा लिया ..इधर डूबने से दो पुरुष की कुछ आता पता नही चलने पर गुजराती परिवार ग्रुप में मातम छा गया है … बहरहाल दीपक का इस सरहनी कार्य को देखकर लोग काफी तारीफ कर रहा है धमतरी एसपी भी सरहना किया है

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

Related posts

14 को हवन पूजन सुंदरकांड के साथ होगा ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट का भव्य शुभारंभ

bbc_live

Karan Arjun re-release: कैसे बना करण-अर्जुन का आइकॉनिक भाग-अर्जुन-भाग सीन, ऋतिक रोशन ने बताया

bbc_live

Lose Belly Fat : तोंद की चर्बी से हैं परेशान? ये 3 आसान होम एक्सरसाइज करेंगे बेली फैट को छूमंतर!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!