राज्यराष्ट्रीय

गर्ल्स कॉलेज से भागी चार छात्राएं मुंबई में मिली, परिजनों की इस बात से थी नाराज

भोपाल। दमोह जिले के कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज गायब हुई 4 छात्राएं मुंबई में मिली हैं। कोतवाली पुलिस गुरुवार शाम उन्हें मुंबई से वापस लेकर आई। अलग-अलग गांव की रहने वाली इन चारों लड़कियों में दो सगी बहनें हैं। बीते सोमवार ये घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थीं, लेकिन फिर घर नहीं लौटीं।

लड़कियों के घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने कॉलेज के सीसीटीवी चेक किए, लेकिन छात्राएं नजर नहीं आईं। एक छात्रा ने मंगलवार को अपने पिता से फोन पर कहा था कि अभी शादी नहीं करना है। आगे की पढ़ाई के लिए जा रही हूं। हम चारों साथ में हैं। कोतवाली पुलिस इन छात्राओं से पूछताछ कर रही है कि वह मुंबई कैसे पहुंची और किसने उन्हें वहां पर आने के लिए कहा था। परिजनों का कहना है कि छात्राओं को किसी महिला ने फोन पर नौकरी दिलाने की बात कही थी, इसके बाद वह यहां से निकली थीं।

वहीं पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि, लट्टू अहिरवार अपनी दोनों बेटियों की शादी करना चाहता था और बेटियां शादी करने को तैयार नहीं थीं। वो पढना चाहती थीं, इसलिए सहेलियों के साथ भागी थीं। पुलिस के अनुसार किरण पिता धनीराम पटेल (18), किरण पिता भगवत पाल (18) पिंकी (19) और सुनीता (18) पिता लट्टू अहिरवार लापता हुई थीं, जो कि मुंबई के दादर स्टेशन पर मिली।

इन्हें मुंबई जीआरपी की मदद से खोजा गया है। चारों फर्स्ट ईयर में थीं। ये गांव से बस से कॉलेज आना-जाना करती थीं।बेटी को लेकर मुंबई से लौटे पूजा के पिता धनीराम ने कहा- बेटी ने मुझे कॉल कर बताया था कि वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर है। मुझे यहां अच्छा नहीं लग रहा है आप लेने आ जाओ। उन्होंने बताया कि वे सभी बस से दमोह से जबलपुर गई थीं। यहां से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थीं, लेकिन वे गलती से मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गई थीं। बेटी ने बताया कि किसी ने उन्हें कहा था कि यहां आ जाओ, अच्छी नौकरी लगवा देंगे। 15-16 हजार तो आराम से मिल जाएंगे। मुझे यह नहीं पता कि उन्हें भोपाल बुलाया गया था या फिर मुंबई। चारों ही नौकरी करना चाहती थीं, इसलिए साथ चली गई थीं।

सुनीता और पिंकी के पिता लट्टू अहिरवार ने बताया कि जबलपुर से टिकट लेकर मुंबई वाली ट्रेन में बैठ गईं। सुबह साढ़े 7 बजे कॉल आया कि पापा हम काफी दूर आ गए हैं। दोपहर 2 बजे हमारे पास कॉल आया कि पापा हम मुंबई पहुंच गए हैं। हमने कहा- ठीक है बेटी तुम लोग अब वापस घर लौटकर आ जाओ। उन्होंने कहा-ठीक है हम टिकट कटवाकर वापस आ रहे हैं। उन्होंने कहा- हमारे साथ में कोई नहीं है, यहां तो बहुत ही खराब लग रहा है। कोई मैडम ने उन्हें नौकरी दिलाने की बात कही थी। मोबाइल पर बात भी उनकी हुई थी। हकीकत यह है कि उन्हें पढ़ाई करनी थी, इसलिए वे घर से चली गई थीं। हां वे नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहती थीं, यह बात सही है। हमने अभी ज्यादा कुछ नहीं पूछा है।

Related posts

Bomb Threat: फिर 30 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया हुआ अलर्ट

bbc_live

96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, अपोलो में कराए गए भर्ती

bbc_live

Delhi CM Face: दिल्ली को मिलेगा नया चेहरा!…दलित पर दांव खेल सकती है भाजपा, पीएम के अमेरिका से लौटने पर फैसला

bbc_live

लोहारीडीह हिंसा मामले में छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान,बंद को सफल बनाने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

bbc_live

नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के खिलाफ दर्ज किया केस

bbc_live

MP सरकार का बड़ा निर्णय : जून-दिसंबर में रिटायर कर्मचारियों को मिलेगी वार्षिक वेतनवृद्धि

bbc_live

Falgun Month 2025 : फाल्गुन का महीना कब से शुरु? जानें तारीख और इस महीने में क्या करें, क्या न करें

bbc_live

कांग्रेस 16 अगस्त को करेगी गौ सत्याग्रह, आवारा मवेशियों की समस्या पर प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी

bbc_live

आदि कैलाश और ओम पर्वत की तीर्थयात्रा पर आज से अस्थाई रूप से लगी रोक, जानें कारण

bbc_live

Gold Silver Price Today: रविवार को तेजी से गिरे सोने के दाम, चांदी ने लगाई छलांग, चेक करें आज के नए रेट्स

bbc_live