27.6 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

हसदेव नदी में दर्दनाक हादसा: बहा 10 माह का मासूम, बचाने गई मां भी पानी के तेज बहाव में बही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हृदयविदारक घटना घटी है. हसदेव नदी में नहाते समय महिला के पास खेल रहा उसका 10 माह का बच्चा रेंगते हुए पानी के पास पहुंचा और डूब गया. बच्चे को बचाने के लिए मां पानी में उतरी लेकिन वह भी तेज बहाव में बहने लगी. वहीं पास में मौजूद चरवाहों ने महिला को बचा लिया, लेकिन बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया.

यह हादसा सोमवार दोपहर बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथाकछार गांव के पास हसदेव नदी के सिरकी घाट पर हुई. जानकारी के अनुसार, जहां 25 वर्षीय सुनीता अपने 10 माह के पुत्र दुष्यंत को लेकर नहाने के लिए पहुंची थी. महिला नदी में उतरकर नहा रही थी. वहीं उसका पुत्र नदी के किनारे खेल रहा था. इस दौरान बच्चा रेंगते हुए नदी की ओर चला गया. वह जब पानी में डूबा, तब महिला की नजर पड़ी. वह उसे बचाने तेज बहाव के बीच मौके पर खोजबीन करने लगी. बच्चे के नहीं मिलने पर वह मूर्छित होकर नदी में बहने लगी. इस दौरान नदी के किनारे चरवाहों की नजर पड़ी तो उन्होंने नदी में कूदकर महिला को निकाला. उसके पेट में जा चुके पानी को बाहर निकाला तो उसे होश आया. उठने पर वह बच्चे के बारे में पूछने लगी. किसी तरह से उसे शांत कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची, जहां बांगो बांध से पानी का बहाव कम कराकर नदी में लापता हुए बच्चे की खोजबीन की जा रही है.

नगर सेवा के रेस्क्यू टीम के प्रभारी पीबी सिद्धार्थ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया. बांगो डैम के कुछ ही दूरी पर घटना स्थल है जहां गांव से लगा हुआ है बांगो डेम से गेट खुले गए हैं जिसके चलते पानी का तेज बह होने के कारण बच्चा काफी आगे बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है फिर भी घटना स्थल से लेकर दर्री डेम तक लगभग 18 किलोमीटर तक वोट के माध्यम से तलाश किया गया लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका. संभावना जताई जा रही है कि जलकुंभी या फिर पानी के बहन के कारण आगे बढ़ गया होगा तलाश जारी है.

Related posts

स्वाइन फ्लू से भिलाई में एक और मौत ,अब तक 4 लोगों की गई जान, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

bbc_live

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा, सीएम ने कुछ जिलों की शून्य प्रगति पर जतायी नाराजगी

bbc_live

अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की बढ़ी रिमांड, 28 अगस्त तक भेजे गए जेल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!