21.5 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 59 लाख के इनामी नक्सली ढेर,नक्‍सलियों की हुई शिनाख्‍त, मोस्‍ट वांटेड कमांडर भी शामिल

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमा क्षेत्र के पुरंगेल गांव में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने नौ नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्‍सली एनकाउंटर में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य रणधीर मारा गया है। वह आंध्रप्रदेश के वारंगल का रहने वाला था l

इसके अलावा मुठभेड़ में पांच–पांच लाख के छह इनामी व दो नक्सली दो–दो लाख रुपए के इनामी थे। मारे गए नक्सली दरभा डिवीज़न सदस्य, पश्चिम बस्तर और दरभा डिवीजन तथा पीएलजीए कंपनी नंबर दो के सदस्य थे। इनमें स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य व आंध्र–ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (एओएसजेसीएम) के सुरक्षा गार्ड व एरिया कमांडर सदस्य (एसीएम) स्तर के नक्सली थे।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुरक्षा बल के अभियान से लौटने के बाद मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इनमें डीकेएसजेसीएम रनधीर 25 लाख का इनामी है, जिसके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अन्य की पहचान पांच लाख इनामी एसीएम

शांति– 31 पीएल सदस्य, सुशीला मडकाम , गंगी मुचाकी, कोसा माडवी, ललिता– डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, कविता- एओएसजेसीएम की गार्ड।

दो लाख के इनामी

हिड़मे मड़कम – डीवीसीएम सुरक्षा दलम व कमलेश- प्लाटून सदस्य के रूप में की गई है। मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है।

Related posts

कोचिंग सेंटर हादसा: बेसमेंट मालिक समेत पांच और लोग गिरफ्तार; तीन छात्रों की मौत मामले में अब तक सात की गिरफ्तारी

bbc_live

आईईडी ब्लास्ट में घायल युवक से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा

bbc_live

CG Breaking : इस दिन आएगा फैसला…सौम्या चौरसिया को जमानत मिलेगी या नहीं

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!