21.5 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरीराज्य

गरीबों के हर जरूरतों को पूरा करेगी सरकार रामू रोहरा… ग्रामपंचायत रांवा मे शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन 

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

धमतरी। ग्राम पंचायत रांवा में डबरी पारा कला मंच के पास शेड निर्माण का भूमिपूजन शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुल्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर ने की। भाजपा मण्डल अध्यक्ष आमदी मुरारी यदु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

                कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों व ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए रामू रोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद व राज्य सरकार की सक्रीयता से राज्य में विकास कार्य गति पर है आगे भी जो विकास के कार्य है उसे पूरा करेंगे।. जनप्रतिनिधियों व गांव वासियों की ओर से जो कार्य कराने की मांगें की गई है पूरी ईमानदारी से प्रयास करके उसे स्वीकृत करवायेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्राम रांवा विकास के कार्यो में पीछे नहीं रहेगा। हमारी सरकार यहाँ पूरा काम करेगी। रामू रोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि 15 सितंबर को जिनके बचे है उन्हें प्रधानमंत्री आवास देने जा रहे हैं।.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखण्ड से इसकी स्वीकृति देंगे और रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रधानमन्त्री आवास की सूची में जिनका नाम है उनकी राशि की पहली किश्त जारी करेंगे। ऐसे गरीब परिवार जिनका पाँच साल में आवास नहीं बन पाया राज्य के विष्णु देव साय सरकार ने ऐसे १ लाख 33 हजार लोगों के लिए आवास की स्वीकृति दिलाई है। रोहरा ने कहा कि एक गरीब को क्या चाहिये,छत लेकिन कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में इन गरीबों को छत से वंचित रखा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार गरीबों के हर जरूरतों को पूरा करेगी तथा राज्य के विकास को एक नई दिशा देगी।

Related posts

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दलों द्वारा 25 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं की गई जब्त

bbc_live

Bijapur में बाढ़ के हालात : इंद्रावती नदी खतरे के निशान से ऊपर…आंध्र-तेलंगाना और महाराष्ट्र से संपर्क टूटा

bbc_live

Breaking: शराब घोटाला मामला, ACB और EOW ने अनवर ढेबर, विवेक ढांड और अनिल टुटेजा के ठिकानों में मारा छापा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!