27.6 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरीराज्य

भगवान विश्व कर्मा सृष्टि एवं राष्ट्र के निर्माता हैं – कविता योगेश बाबर

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

बेलतरा में १ दिवसीय रामधुनी के अवसर पर कविता बाबर उपस्थित हुईराजमिस्त्री संघ एवं ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम बेलतरा में एक दिवसीय भव्य अखण्ड रामधुनी का आयोजन किया गया के शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपमा साहू जनपद सदस्य धमतरी ने की दीप प्रज्वलन एवं अतिथि स्वागत उपरांत सभा को संबोधित करते हुए बाबर ने राजमिस्त्री संघ एवं ग्रामवासियों को विश्वकर्मा जयन्ति की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सृजन कर्ता एवं देव शिल्पी थे जिस प्रकार आज हम कोई निर्माण कार्य करते हैं उसके पूर्व इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट से अपने निर्माण स्थल का डिज़ाइन बनवाते हैं ठीक उसी प्रकार उस देव काल में जो भी निर्माण कार्य किये जाते थे वह किस प्रकार से बनेगा उसकी समस्त रूपरेखा विश्वकर्मा जी के द्वारा की जाती थी उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी एवं देवलोक के निर्माण की समस्त रूपरेखा बनायी गई थी आज निर्माण कार्यों से संबंधित समस्त प्रकार के लोग उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं जिनकी आज जन्मोत्सव है मति बाबर ने भगवान श्री राम चंद्र जी के जीवन और चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु श्रीरामचंद्र जी भगवान अपने सम्पूर्ण जीवन काल में त्याग और तपस्या करते हुए मानव समाज को एक संदेश दिया कि आपस में प्रेम सद्भाव एवं भाईचारा के साथ जीवन जीना चाहिए बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए सभा को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया एवं समस्त ग्रामवासियों को विश्वकर्मा जयन्ति की बधाई दी एवं इस अवसर पर आयोजित राम धूनी प्रतियोगिता में राम नाम के गुणगान की व्याख्या की कार्यक्रम कि इस अवसर पर संदीप सिन्हा भुवनलाल सिन्हा महिला पंच गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related posts

Cg breaking : सहायक वन संरक्षकों के तबादले…देखें लिस्ट

bbc_live

मचा हड़कंप : पोटाकेबिन छात्रावास की छात्रा हुई गर्भवती…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: धनु को प्रमोशन तो कुंभ को मिलेगी टेंशन, राशिफल से जानें कैसा रहेगा शनिवार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!