उत्तरप्रदेश उत्तराखंडजीवन शैलीराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

सुन्नी मदीना जामा मस्जिद में तरावीह के दौरान मुकम्मल हुआ कुरआने पाक

महराजगंज, बीबीसी लाइव

रमज़ानुल मुबारक की पवित्र 21वीं रात को ग्राम सभा पकड़ी खुर्द स्थित सुन्नी मदीना जामा मस्जिद में तरावीह के दौरान कुरआने पाक मुकम्मल किया गया। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे और श्रद्धा के साथ इस मुकद्दस मौके का हिस्सा बने। मस्जिद में हाफिज शाहिद अली ने तरावीह की नमाज़ में कुरआन शरीफ पूरा सुनाया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने खत्म-ए-कुरआन की खुशी में उनकी हौसला अफज़ाई की और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।

मौलाना रमज़ान अमजदी का प्रेरणादायक बयान

तरावीह के बाद मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी ने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुरआने पाक अल्लाह तआला की आखिरी किताब है, जिसे उसके आखिरी नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर उतारा गया है। यह किताब तमाम इंसानों के लिए हिदायत और रहमत है। मौलाना ने कहा कि अल्लाह तआला ने खुद इसकी हिफाजत का जिम्मा लिया है, इसलिए कुरआन शरीफ कयामत तक महफूज़ रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कुरआन की तिलावत करते हैं, उस पर अमल करते हैं और अपनी जिंदगी को इसके मुताबिक ढालते हैं, अल्लाह तआला उन्हें दुनिया में भी बुलंद करता है और आखिरत में भी उन्हें जन्नत का इनाम देगा। वहीं, जो लोग कुरआन की तालीम से दूर रहते हैं और अपनी मनमर्जी से जिंदगी गुजारते हैं, वे अपनी दुनिया और आखिरत को खुद ही तबाह कर लेते हैं।

मौलाना अमजदी ने हदीस शरीफ का हवाला देते हुए कहा कि कयामत के दिन रमज़ान और कुरआन दोनों इंसान के लिए शफाअत (सिफारिश) करेंगे। यानी जो व्यक्ति रमज़ान का एहतराम करता है और कुरआन की तिलावत करता है, उसके गुनाहों की माफी के लिए ये दोनों अल्लाह से सिफारिश करेंगे। इसलिए हर मुसलमान को चाहिए कि वह कुरआन की तालीम हासिल करे, इसकी तिलावत करे और इसे अपनी जिंदगी में अपनाए।

खत्म-ए-कुरआन पर उत्साह और सम्मान समारोह

खत्म-ए-कुरआन के इस खास मौके पर उपस्थित लोगों ने हाफिज शाहिद अली की मेहनत और लगन की सराहना की। उन्हें फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया और दुआओं से नवाजा गया। इस अवसर पर मस्जिद कमेटी और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी खुशी का इज़हार किया और हाफिज साहब को मुबारकबाद दी।

ग्राम सभा के सम्मानित लोग हुए शामिल

इस खास मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें निज़ामुद्दीन खान, बदरुद्दोजा, डॉ. अयूब अली, सदरुल हक, हाजी आरिफ अली, निमतुल्लाह, सलामुद्दीन, खालिद हसन, बदरे आलम, अब्दुल हसन, जाने आलम, इमामुद्दीन खान, हाफिज जसरार अहमद, मौलाना आमिर अमजदी, हाफिज इकरार अहमद, मौलाना फरहान रज़ा, नूर आज़म, शाहरे आलम, बदरुद्दीन, दानिश राजा, सुहेल अहमद, ग्राम प्रधान एजाजुद्दीन, मोहसिन रज़ा, जविउल्ला, हकीकुल्लाह, मोहम्मद इस्लाम, सिराज अहमद, साहब अली, आरिफ अली, अब्दुल हफीज, रिज़वान, असरार अहमद, मुबारक अली, अली रज़ा, ओबेदुल्लाह, जमीर आलम, कमरे आलम, सलमान, सज्जाद, नूर लाइन, अवसान, इज़हार अली, बिस्मिल्लाह, रियाज़ अहमद, एकराम हसन, मौलाना मिस्बाह रज़ा, अकरम सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

दुआओं का एहतमाम और सामूहिक प्रार्थना

खत्म-ए-कुरआन के बाद सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर दुआ मांगी। इस मौके पर अल्लाह तआला से मुल्क की खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे की सलामती और तमाम मुसलमानों के लिए दुआएं की गईं। खासतौर पर रोज़ेदारों के लिए मगफिरत की दुआ मांगी गई और इस बात का संकल्प लिया गया कि सभी लोग कुरआन की तालीम को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएंगे।

समाप्ति

यह मुकद्दस महफिल देर रात तक जारी रही और आखिर में तबर्रुक (प्रसाद) का भी एहतमाम किया गया। इस पूरी महफिल में हर तरफ रूहानियत और ईमान की रोशनी फैली रही। यह रमज़ान की उन खास रातों में से एक थी, जो अल्लाह की रहमत से भरी होती हैं और जिनका एहतराम हर मुसलमान के लिए जरूरी है।

हमारे संवाददाता मौलाना समीम हासमी से बात करते हुए मौलाना रमज़ान अमजदी ने इस पूरे आयोजन की जानकारी दी और सभी को कुरआन की तालीम पर अमल करने की नसीहत की।

Related posts

भीषण सड़क हादसा : 17 की गई जान, कई लोग हुए घायल, पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया शोक

bbc_live

विशेषर सिंह पटेल बनाए गए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष , साय सरकार ने जारी किया आदेश

bbc_live

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में आई गिरावट,कर लें अपनी गाड़ियों की टंकी फुल

bbc_live

लोकसभा जीत की तैयारी तेज, 14 अप्रैल को राजनांदगांव से अमित शाह भरेंगे हुंकार

bbc_live

महानदी पर तटबंध निर्माण के लिए 10.92 करोड़ रुपए स्वीकृत, 1080 मीटर लंबाई में किया जायेगा तटबंध का निर्माण..

bbc_live

पंजीकृत श्रमिकों के लिए बड़ी काम की खबर, अब इस दिन तक करा सकते है नवीनीकरण

bbc_live

लैंडिंग दौरान सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लग गई आग, सवार 297 लोगों की मुश्किल से बची जान

bbc_live

13 डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टरों का ट्रांसफर

bbc_live

CG शराब घोटाला : EOW/ACB ने कोर्ट में पेश किया 10 हजार पन्नों का चालान, अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की बढ़ सकती है मुश्किलें

bbc_live

निजात अभियान के तहत हिर्री और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चलाया जागरूकता अभियान भी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!