8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

बिहार में दबंगों का बवाल, बस्ती में लगाई आग, 80 घर जलकर हुए राख

बिहार के नवादा में देर रात दबंगों का तांडव देखने को मिला है। यहां एक बस्ती को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे 80 घर जलकर राख हो गए हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। हालांकि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है फिलहाल चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात दबंगों ने मिलकर नवादा में एक बस्ती में आग लगा दी जिससे 80 घर देखते ही देखते जल उठे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। आज की भीषण लगाते उठाते देख मौके पर चीख पुकार मच गई आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 80 घर जल कर राख हो चुके थे।

घटना के विषय में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस अग्निकांड के वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

हालांकि प्रारंभिक सूत्रों की माने तो कृष्णा नगर गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दिन में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। फिर देर शाम दबंग गांव में पहुंचे और फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग की घटना के बाद उन्होंने गांव की दलित बस्ती में आग लगा दिया। इससे करीब 80 घर आग की जद में आ गए। फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया या है।

Related posts

CG News : जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़, एक नक्सली दंपति समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्मसर्मपण, कई नक्सली घायल

bbc_live

विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘श्रमिक सम्मेलन‘,सीएम विष्णु देव साय 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि का करेंगे वितरण

bbc_live

फ्लाइट में बम की धमकी देने वाले ईमेल का खुलासा, मेरठ के किशोर की पहचान, इस कारण दी थी धमकी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!