Uncategorized

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ को मिला प्रथम पुरस्कार

रायपुर। नई दिल्ली में बी.ई.ई. द्वारा प्रायोजित सोसाईटी ऑफ एनर्जी इंजीनियर्स एण्ड मैनेजर्स-सीम (Society of Energy Engineers and Managers–SEEM) द्वारा आयोजित 9वें नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट आवार्ड (National Energy Management Award) समारोह में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रिय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली राज्य नामित एजेंसी ¼State Designated Agency-SDA½ के रूप में इस वर्ष हेतु Star Performance Award श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) को पूरे भारत देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, तथा गुजरात राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (जेडा) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में क्रेडा को ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियॉं हासिल की गई है।

राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (क्रेडा) द्वारा उक्त अवार्ड सीम् से प्राप्त किया गया। इस अवसर पर क्रेडा से जे.एन. बैगा, कार्यपालन अभियंता एवं निहार रंजन साहू, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर भी मौजूद रहे।
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी] भारत सरकार की PAT परियोजना के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 44 औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रदेश में लगभग 2.2 मिलियन टन ऑफ ऑयल इक्वीवेलेंट (MTOE) ऊर्जा की बचत कर लगभग 6.67 मिलियन टन का कार्बन उत्सर्जन कम किया गया है। इस परियोजना के तहत प्रदेश के उद्योगों को कुल दस लाख से भी अधिक एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट ब्यूरो ऑफ एफिसिएंसी के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में क्रेडा द्वारा 100 से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम इंजीनियर्स एवं आर्कीटेक्ट हेतु आयोजित किये गये हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में ऊर्जा दक्ष उपकरणों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुल 76 ग्रामों को मॉडल ऊर्जा दक्ष ग्रामों में विकसित किया गया है। इसी तरह 68 स्वास्थ्य केन्द्रों को मॉडल ऊर्जा दक्ष स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। स्कूली छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से क्रेडा द्वारा 601 से भी अधिक ऊर्जा क्लब का गठन किया गया है।

कृषि क्षेत्र में किसानों को ऊर्जा संरक्षण के विषय में क्रेडा द्वारा बहुआयामी जागरूकता कार्यशाला आयोजित किये गये हैं। जिसके तहत ऊर्जा दक्ष पंप के उपयोग से होने वाले ऊर्जा एवं पैसे के बचत के विषय पर राज्य के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसानों को जागरूक किया गया है। प्रदेश के शासकीय कार्यालय एवं संस्थानों में ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु क्रेडा द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे हैं. जिससे विद्युत खपत में कमी लाई जा सके।

उल्लेख है कि सिम एक गैर लाभकारी संगठन है जो की ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के नेतृत्व में देश मैं ऊर्जा संरक्षण के दिशा में कार्य करती है। औद्योगिकी क्षेत्र में ऊर्जा की बचत हेतु सिम विगत कई दशकों से एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रही है।

Related posts

मणिपुर के तीन जिलों से पांच उग्रवादी गिरफ्तार

bbc_live

बलौदाबाजार हिंसा मामला : निलंबित किये गए तत्कालीन कलेक्टर और एसपी हुए बहाल, जांच में निर्दोष साबित

bbc_live

CG NEWS : हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, इलाके में दहशत

bbc_live

CG CRIME : साइकिल चोरी के शक में कबाड़ वाले की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

रायपुर में आईटी विभाग की बड़ी कार्यवाही, लॉ विस्टा और अवंति में ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश

bbc_live

डीपीएस की 12 साल की छात्रा से छेड़छाड़, टीचर पर लगा अश्लील हरकत करने का आरोप, अभिभावकों ने किया हंगामा

bbc_live

हैवानियत की हद: बूंदी का खौफनाक मामला, महिला को डायन बताकर सिर मुंडवाया,मारा, घसीटा…गर्म सलाखों से दागा

bbc_live

लोहारीडीह हिंसा: शिवप्रसाद साहू की बेटी ने लगाई HC में याचिका, सीजे की डिविजन बेंच ने याचिकाकर्ता को केस फाइल करने की दी छूट

bbc_live

बलरामपुर जिले में एक हाथी की मौत, वन विभाग में मची हलचल

bbc_live

पूर्ववर्ती सरकार में हुए शराब घोटाले से सरकार ने लिया सबक, नासिक में छपे होलोग्राम पर अल्ट्रावायलेट इंक का उपयोग

bbc_live