8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

कांग्रेस की न्याय यात्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार साथियों के साथ हुए शामिल हुए

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

कांग्रेस पार्टी अहिंसा के मार्ग पर चलकर जनहित की कार्य करती हैं नीशू चन्द्राकार

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया लगाते हुए. कांग्रेस नें 27 सितम्बर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में न्याय यात्रा सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से शुरू की गई हैं। जिनका समापन 2 अक्टूबर को रायपुर गांधी मैदान में विशाल सभा के रूप में होना है. न्याय यात्रा के आज 5 वें दिवस जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए जो सारागांव से प्रारंभ होकर सड्डु रायपुर में समाप्त हूआ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार ने कहा की प्रदेश में भाजपा की विष्णु देव सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. आगे कहा की बलौदाबाजार प्रकरण में साय सरकार अपनी नाकामी छुपाने निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सतनामी समाज के हमारे भाइयो को अपराधी बनाकर प्रताड़ित करने का कार्य कर रही हैं. साथ ही कवर्धा जिले के लोहारडीह में घटित हृदय विदारक घटना से साहू समाज के तीन बेटों की निर्मम हत्या से पूरा समाज आक्रोषित हैं समाज के नाम पर राजनीती करने वाले लोग आज चुप बैठे हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही अहिंसा के मार्ग पर चलकर जनता को हक और न्याय दिलाने का कार्य करती आई है। आज साय सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी के सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता साथी न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश की जनता को भ्रमित कर सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र की जनता आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में सबक जरूर सिखायेगी न्याय यात्रा में प्रमुख रूप से

सभापति जिला पंचायत धमतरी सुमन साहू, जिला पंचायत सदस्य धमतरी मनोज साछी, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर, NSUI जिलाध्यक्ष धमतरी राजा देवांगन, पूर्व सोसयटी अध्यक्ष भोथली मोहित साहू ,पारसमनी साहू, नोमेश सिन्हा , लिली श्रीवास, तेजप्रताप साहू ,अरविन्द यादव ,चैतन्य साहू ,सुफियान खान ,प्रदीप सोम ,सुदीप सिन्हा ,लक्ष्मीनारायण ध्रुव ,लक्की ध्रुव, राकेश नेताम ,जय प्रकाश, नेकू प्रते, त्रिभुवन मंडावी, कृष्णा लहरे ,अन्नू कुर्रे, विनय गायकवाड़ ,चितेन्द्र साहू ,गजेंद्र साहू ,उमेश साहू ,हिमांशु साहू, यतीन्द्र ,उदय साहू, छाती पंच शिव चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर , नेत्रप्रकाश रामटेके, ललित यादव,मोनू चंद्राकर, सुशील ध्रुव, चंदन साहू सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

नवोदय विद्यालय में 9वीं के छात्रों ने ली 6वीं के छात्र की रैगिंग, आधी रात बुलाकर की जमकर पिटाई

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : कर्क को मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी, कुम्भ को होगी परेशानी…पढ़ें आज का राशिफल

bbc_live

‘ब्लेस बस्तर’ कार्यक्रम पर बढ़ता विवाद : एसडीएम ने रद्द की अनुमति

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!