19 C
New York
November 6, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराष्ट्रीय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में करेंगे तीन चुनावी रैली, BJP का संकल्प पत्र का भी करेंगे विमोचन

रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनाव घोषणापत्र जारी करेंगे। वह इस दौरान तीन चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे। आपका ध्यान खींचने वाली बात यह है कि शाह झारखंड की राजधानी रांची पहुंच चुके हैं और पार्टी द्वारा तैयार किए गए इस घोषणापत्र को “संकल्प पत्र” के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

तीन चुनावी रैलियों का आयोजन

अमित शाह घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह रैलियां चुनावी प्रचार का हिस्सा हैं और राज्य में 13 और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण हैं। मतदान की प्रक्रिया के बाद मतगणना 23 नवंबर को होगी।

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे, जहां वे दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी के दौरे के एक दिन बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को जमशेदपुर में एक जनसभा करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य में बीजेपी की चुनावी ताकत को मजबूत करना है।

झारखंड के 25 साल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती

बीजेपी नेताओं ने बताया कि अमित शाह झारखंड के गठन के 25 साल पूरे होने के अवसर पर घोषणापत्र में 25 प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख कर सकते हैं। इसके साथ ही, आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 बिंदुओं वाला एक दस्तावेज भी जारी किया जा सकता है। यह प्राकृतिक रूप से बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड के गठन का दिन, यानी 15 नवंबर, से जुड़ा हुआ है।

Related posts

Gold Price Today Update: सोने का झटका तो चांदी की मरहम, खरीदारी से पहले जानें लेटेस्ट रेट्स

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : आज इन राशियों की जिंदगी से मां कालरात्रि दूर करेंगी सारे भय और बाधाएं, नवरात्रि का सातवां दिन रहेगा बेहद खुशहाल

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आज है गोवर्धन पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!