December 18, 2025 10:18 am

अस्पताल में सोने की एक्टिंग कर शातिर चोर ने उड़ा लिए मोबाइल और नकदी, CCTV में कैद हुई घटना

रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक शातिर चोर ने अस्पताल में सोने की एक्टिंग कर मरीजों के परिजनों से मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। घटना का CCTV वीडियो अब सामने आया है, जिसमें चोर की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। बेमेतरा निवासी गजेंद्र जांगड़े अपने बच्चे के इलाज के लिए समता कॉलोनी स्थित पेटल अस्पताल में आए थे। 3 दिसंबर की रात वे अस्पताल के जमीन पर सो रहे थे, जहां अन्य मरीजों के परिजन भी मौजूद थे। रात के समय एक युवक वहां पहुंचा। उसने पहले पूरी जगह का मुआयना (रेकी) किया और फिर गजेंद्र के पास जाकर लेट गया। शातिर चोर ने सोने का नाटक करते हुए धीरे-धीरे आसपास के लोगों की जेबें टटोलना शुरू कर दिया। उसने गजेंद्र का मोबाइल फोन और एक अन्य व्यक्ति की जेब से नकदी उड़ा ली। चोरी कितनी रकम की हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद गजेंद्र ने आजाद चौक थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज की मदद से चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। CCTV वीडियो में चोर का पूरा प्लान और चोरी की हरकतें रिकॉर्ड हुई हैं। वीडियो में चोर को बड़ी चालाकी से सोने का नाटक करते हुए और लोगों की जेब से सामान निकालते हुए देखा जा सकता है। आजाद चौक पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। चोर की पहचान के लिए आसपास के अन्य CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और उनके परिजनों के सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन