BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरमनोरंजनराष्ट्रीय

‘क्राइम पेट्रोल’ के इस मशहूर टीवी अभिनेता ने 35 की उम्र में की आत्महत्या,कई रियालिटी शो के थे विनर

एंटरटेनमेंट न्यूज़। मशहूर टीवी अभिनेता नितिन चौहान आज हमारे बीच में नहीं रहे। उन्होंने किसी वजह से आत्महत्या की है। यह जानकारी नितिन के पूर्व सह-कलाकार ने एक पोस्ट के जरिए दी है। रियलिटी शो दादागिरी 2 के विजेता और मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। वह सिर्फ 35 साल के थे। यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे नितिन। नितिन ने दादागिरी 2 शो के अलावा स्पिलट्सविला का सीजन 5 भी जीता था।

इन टीवी सीरियल्स में किया था अभिनय
अभिनेता नितिन यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे और उन्होंने ‘दादगिरी 2 रियलिटी शो जीतकर काफी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, उन्होंने दर्शकों के बीच में अपने अभिनय के द्वारा अपनी खास जगह बनाई थी। नितिन ने ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे टीवी शो में भी काम किया था और ‘क्राइम पेट्रोल’ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

नितिन ने आखिरी बार 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में दिखे थे। इस टीवी सीरियल के उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास और कोई जानकारी नहीं है। वहीं उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट के मुताबिक, नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता उनकी मौत की खबर मिलने के बाद मुंबई पहुंच गए हैं और उनका पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस ले जाएंगे। फिलहाल, इस पर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

डॉक्टर को लगाया 64 लाख का चूना…IFS अधिकारी पर धोखाधड़ी का आरोप

bbc_live

Aaj Ka Panchang: कल्कि जयंती आज, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल समय

bbc_live

योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!