15 C
New York
November 18, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़बिलासपुर

पत्रकार से दुर्व्यवहार बिलासपुर छत्तीसगढ़ मे ऐसा क्या हो रहा है पत्रकारो के साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया जा रहा है थाना प्रभारियों के द्वारा 

थाना सिरगिट्टी कवरेज करने गए दिलीप अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार के साथ सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने दुर्व्यवहार किया और कहा दुबारा परीसर मे मत आना नही तो गोली से मार दूंगा। इसकी जानकारी दिलीप अग्रवाल प्रेस क्लब पहुंच कर पदाधिकारियो को जानकारी दी की सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने दुर्व्यवहार किया दुबारा परीसर मे आने से गोली मार देने की धमकी दी।यह बात बहुत ही गंभीर है आपात बैठक बुलाई गई जिसमे निर्णय लिया गया एसपी और आईजी से शिकायत के साथ जांच निष्पक्ष की जाए वहा के टीआई को हटाकर जांच करायी जाए। जांच मे विलम्ब हो जाए इसलिए हम लोगो ने एसपी से मांग की है निश्चित समय पर कार्यवाई नही होती है तो आईजी से शिकायत करेंगे उसके बाद धरना-प्रदर्शन पर बाध्य होंगे इस मामले की जांकारी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री प्रतिलिपि के रूप मे भेज दी गई है।वही हम चाहते है प्रेस व पुलिस का चोली दामन का साथ है यह संबंध बना रहे हम पत्रकारिता करने जा रहे है हमारे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार क्यू किया जा रहा है हम लोगो ने एक अच्छा सभी के सलाह से लिया गया है प्रेस क्लब बिलासपुर मे साढ़े चार सौ लोग है उनके खिलाफ किसी प्रकार का उगाही या नुकसान किया जा रहा है किसी प्रकार का थानो मे मामला दर्ज है पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है इस तरह का कोई मिलता है उनकी लिस्ट हमे दीजिए प्रेस क्लब मे उनके खिलाफ उचित कार्यवाई करेंगे वही पुलिस अधीक्षक ने बहुत ही अच्छा आश्वासन दिया है यह मामला जल्द सुलझेगा और उचित कार्यवाई की जाएगी।

Related posts

मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री शर्मा दिल्ली दौरे पर…रेल मंत्री वैष्णव और खेल मंत्री मंडाविया से की मुलाकात

bbc_live

अब ट्रेनों में मिलेगी नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली, 150 स्टेशनों पर होगी यह सुविधा, जानिए कैसे सकते हैं बुकिंग

bbc_live

RBI MPC Meeting: RBI ने दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!