5.9 C
New York
November 14, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

योग सिखाते हुए आया हार्ट अटैक, अष्टांग योग गुरु शरत जोइस का निधन

भारतीय मूल के प्रसिद्ध अष्टांग योग गुरु आर. शरत जोइस (53) का  वर्जीनिया में निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी उनकी बहन ने मंगलवार को दी. शरत जोइस कर्नाटक के मैसूर से ताल्लुक रखते थे और वर्तमान में अमेरिका के विभिन्न शहरों में योग सत्र आयोजित कर रहे थे. वह दिसंबर में अपने गृह नगर लौटने की योजना बना रहे थे ताकि एक नए बैच की शुरुआत कर सकें.

दिल का दौरा पड़ने से निधन

शरत जोइस का निधन वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के परिसर के पास हाइकिंग ट्रेल पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, योग कार्यक्रम के प्रबंधक जॉन बूल्टमैन ने इसकी पुष्टि की. निधन से कुछ ही समय पहले, शरत जोइस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक योग सत्र का वीडियो साझा किया था, जिसमें कैप्शन था: “अष्टांग योग स्पेशल कोर्स.”

योग को अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर दिलाई नई पहचान
शरत जोइस ने योग को एक नए स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया था. उनका दौरा सैन एंटोनियो, टेक्सास में 16 से 20 नवंबर तक होने वाला था और अगले साल सिडनी और दुबई में भी उनके कार्यशालाओं का आयोजन निर्धारित था. शरत जोइस अपनी माता सरस्वती जोइस, पिता रंगास्वामी, पत्नी श्रुति और दो बच्चों  बेटे सम्भव जोइस और बेटी श्रद्धा जोइस को छोड़ गए हैं.

अष्टांग योग को पूरी दुनिया में बनाया प्रसिद्ध
आर. शरत जोइस अष्टांग योग समुदाय में एक प्रतिष्ठित नाम थे. वह विश्व प्रसिद्ध योग गुरु के. पट्टाभि जोइस के पोते थे, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने योग की गहरी समझ हासिल की. शरत ने अपने दादा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अष्टांग योग को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाया. उनकी कक्षा में आम लोग ही नहीं, बल्कि कुछ ए-लिस्ट हस्तियां जैसे मशहूर गायिका मैडोना भी शामिल थीं.

Related posts

NIA और ATS ने मारा देश के अलग-अलग हिस्सों में 22 जगह छापा

bbc_live

सस्ता हुआ चांदी, सोने की कीमत ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड, जानिए Rate

bbc_live

जानें कितने चरणों में हो सकते है मतदान…निर्वाचन आयोग जल्द कर सकता है लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!