5.5 C
New York
November 15, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Gold & Silver Price: शादी ब्याह के सीजन में सोने के भाव में मिली राहत, चांदी का रेट जान हो जाएंगे खुश

Gold & Silver Price: शादी सीजन शुरू हो गया है.ऐसे में मार्केट में गहनों की खरीदारी के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है लेकिन एक बार सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्वता को एक बार आप जान लीजिए क्योंकि बाजारों में सोने और चांदी के नाम पर तांबे और पीतल की खूब धांधली होती है. दरअसल भारत में गोल्ड प्राइस जानने से पहले, 24 कैरट और 22 कैरट सोने के बीच की अंतर को जानना जरूरी है. 24 कैरट सोना सिर्फ 100 फीसदी शुद्ध सोना होता है जिसमें किसी दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. वहीं, 22 कैरट सोने में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाया जाता है. 22 कैरट गोल्ड में 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है. अगर अब आप खरीदारी के लिए जा रहे हैं तो ऊपर दी लिखी बातों का ध्यान रखें.

आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹80,653 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹74,303 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹60,793 प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी की रोजाना की कीमतों पर नजर रखने से आपको बेहतर निवेश में मदद मिल सकती है. आज भारत में चांदी की दर ₹943.34 प्रति 10 ग्राम, ₹9,433.42 प्रति 100 ग्राम और ₹94,334 प्रति 1 किलोग्राम है.

देश भर में सोने-चांदी की कीमत जारी

बता दें कि सरकार ने भी 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर रखा. अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

हॉलमार्क सोना खरीदते समय रखें खास ध्यान

ऐसे में शादी सीजन शुरू होने से पहले सोना-चांदी की खरीदारी करने का आप भी प्लान कर रहे हैं तो इन सभी बातों का ध्यान रखें, क्योंकि भीड़ और महंगाई की वजह से सोने की शुद्धता पर असर पड़ता है. अगर आपने पहले से गोल्ड की शॉपिंग कर ली है तब तो सही है और अगर अब तक आपने खरीदारी नहीं की है तो अपने विश्वसनीय दुकान पर ही जाएं और भाव से लेकर कैरेट तक का खास ध्यान रखें.

Related posts

एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा; भाजपा 17-जदयू 16 पर लड़ेगी

bbc_live

हिंदी दिवस पर सीएम साय ने की बड़ी घोषणा,प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

bbc_live

Parliament Session: संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी चर्चा,विपक्ष उठाएगा नीट का मुद्दा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!