Free Electricity: सरकार की ओर से समय-समय पर जनता के लिए कई तरह के ऐलान किए जाते हैं. इनके जरिए जनता को उनकी आधारभूत जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी की जाती है. लेकिन साल खत्म होने से ठीक पहले सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है. इस ऐलान लोगों की बल्ले-बल्ले कर दी है. जी हां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने करोड़ों लोगों की बिजली मुफ्त करने का ऐलान किया है.
UP में बिजली हुई Free
योगी सरकार की ओर से हाल में एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है. इस घोषणा के तहत लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. ये घोषणा Free Electricity Scheme के तहत की गई है. इसका प्रमुख रूप से लाभ छोटे किसानों को मिलेगा.
कौन-कौन ले सकता है इसका लाभ
फ्री इलेक्ट्रिसिटी योजना का लाभ उन किसनों को मिलेगा जो निजी नलकूपों पर निर्भर रहते हैं. उनकी बिजली बिल अब 100 प्रतिशत माफ कर दिए जाएंगे. बल्कि उनके यहां बिजली बिल ही नहीं आएगा.
क्यों फ्री की गई बिजली
योगी सरकार की ओर से फ्री बिजली योजना को शुरू करने का मकसद किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इसके साथ ही कृषि लागत को कम करने में इस योजना के जरिए बड़ी मदद मिलेगी. योगी सरकार ने इस योजना को लोककल्याणकारी मकसद से शुरू किया है और इससे निचले या छोटे किसान लाभ लेकर आत्मनिर्भर भी बनेंगे.
कैसे ले मुफ्त बिजली का फायदा
आप भी अगर मुफ्त बिजली का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको यूपी सरकार की ओर से शुरू की गई फ्री बिजली स्कीम के तहत आवेदन करना होगा. सरकार ने इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2023 से नलकूपों के जरिए खेती करने वाले किसानों के बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है. उन किसानों को अपने बिल भरने की जरूरत नहीं है.
योगी सरकार का किसानों को एक और तोहफा
किसानों के लिए योगी सरकार ने अपने खाजने का मुंह भी खोल दिया है. इसके तहत अब किसानों को बकाया बिल भरने के लिए ब्याज मुक्त रकम भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्हें आसान किस्तों में अपनी बकाया रकम चुकाने का भी मौका दिया जा रहा है.