बीबीसी लाइव
भिवंडी
रियाजुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
भारत,में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है. 29 मार्च को सऊदी अरब में ईद का चांद दिखाई दिया. ऐसे में सऊदी अरब में 30 मार्च को ईद मनाई गई. वहीं, भारत में आज सबकी निगाहें आसमान पर टिकी हुई थीं, जिसके बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और चांद का दीदार हो गया है. अब भारत में कल यानी 31 मार्च को धूमधाम से ईद मनाई जाएगी.इस साल के रमजान माह का मुकम्मल होते हुए, चांद दिखाई देने के बाद पूरे भारत में कल यानी सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले 29 मार्च, शनिवार को सऊदी अरब में चांद दिखाई दिया था. जहां, 30 मार्च को ईद मनाई जा रही है. रमजान के बाद का यह दिन विशेष रूप से खुशी और उत्सव का दिन होता है. भारत के अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई दूसरे देशों में ईद-उल-फितर कल मनाई जाएगी.
आज नमाज-ए-मगरिब के बाद रूयत-ए-हिलाल कमेटी,कोटरगेट भिवंडी की बैठक में शहर काजी हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोबशशिर रज़ा अज़हर की सदारत में, मीटिंग में आयोजित हुई. कमेटी ने शव्वाल महीने की पहली तारीख और ईद की घोषणा की, 29वीं तारीख की रूयत को साबित मानते हुए यह ऐलान किया कि 1 शव्वालुल मुक़र्रम 1446 हिजरी, 31 मार्च 2025 (सोमवार) को होगी और इसी दिन ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.