10.8 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

धुंध और प्रदूषण से लोग बेहाल, गंदी हवा में लोग सांस लेने को मजबूर

Aaj Ka Mausam 21 November 2024:  ठंड का सीजन अब पूरे देश में दस्तक दे चुका है और लोगों को सर्द हवाओं के साथ हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है. खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ठंड के साथ प्रदूषण ने हालात को और बिगाड़ दिया है. लोग अब घरों में रजाई, कंबल और जैकेट निकालने लगे हैं. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो चुका है. आइए जानते हैं आज (21 नवंबर) देशभर में मौसम और AQI का हाल क्या रहेगा.

दिल्ली में सर्द हवाओं के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है. आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने का अनुमान है. सुबह और शाम की समय धुंध और कोहरे से दिल्लीवाले परेशान रहेंगे. प्रदूषण की वजह से दिल्लीवासियों को गंदी हवा में सांस लेना पड़ रहा है, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में 22 से 26 नवंबर तक भी मौसम में ठंड बढ़ेगी और सुबह-शाम धुंध बनी रहेगी.

पंजाब-हरियाणा का मौसम

पंजाब और हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड का असर बढ़ेगा. कोहरा नहीं रहेगा, लेकिन सुबह और शाम हल्की ठिठुरन महसूस हो सकती है. अगले दो दिन (23 और 24 नवंबर) को घना कोहरा छाने की संभावना है. चंडीगढ़ में भी आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है.

पहाड़ों का मौसम

पहाड़ी राज्यों में अब ठंड बढ़ने लगी है और न्यूनतम पारा माइनस में जा सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है. हिमाचल में 23 नवंबर से घना कोहरा छा सकता है, जबकि उत्तराखंड में बर्फबारी का अनुमान है.

यूपी और राजस्थान 

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ठंड ने दस्तक दे दी है.यूपी में न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री तक गिर चुका है, वहीं राजस्थान में भी ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.

Related posts

शराब पार्टी करने के बाद BMW से रेस, ट्रक से टक्कर में 6 छात्रों की मौत

bbc_live

जम्मू-कश्मीर: रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती ने हारी स्वीकारी

bbcliveadmin

बड़ी खबर : अब रमन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, देखें अन्य राज्यों में किसकी हुई नियुक्ति; देखें पूरी लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!