Fake ED Raid in Kachchh of Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ जालसाजों ने एकदम फिल्मी अंदाज में नकली ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) अधिकारियों के रूप में ज्वैलर्स के घरों पर रेड डाली. जालसाज इतने शातिर थे कि इन्होंने न केवल अपने साजिश को पूरी तरह से तैयार किया, बल्कि ज्वैलर्स के परिवार को डराने और धमकाने के लिए सभी तरीके अपनाए. ठगों ने 2013 में आई फिल्म स्पेशल 26 की तरह नकली अधिकारी बनकर लूट को अंजाम दिया.
यह घटना फिल्म स्पेशल 26 की याद दिलाती है, जिसमें कुछ लोग खुद को सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों के घरों पर छापे मारते हैं. कच्छ में हुई इस घटना में जालसाजों ने बिल्कुल वही तरीका अपनाया. सबसे पहले, इन ठगों ने चाय की दुकान पर बैठकर अपनी पूरी योजना बनाई और फिर ज्वैलर्स के घरों में रेड डालने की योजना पर काम किया. ठगों के गिरोह ने नकली ईडी अधिकारी बनकर पहुंचा और 25 लाख 25 हजार रुपये मूल्य का सोना, चांदी और नकदी लूटी. पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह गांधीधाम में राधिका ज्वेलर्स और उसके मालिक के घर पर नकली ईडी अधिकारी बनकर पहुंचा था.
Video में देखें कैसे नकली ED अधिकारी बनकर मारा छापा
वीडियो में देखें कि कैसे इन जालसाजों ने खुद को ईडी के अधिकारी बताकर ज्वैलर्स के परिवार को धमकाया. इन लोगों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए कहा कि उन्हें घर की पूरी जांच करनी है और कोई भी जानकारी छिपाना उनके लिए अच्छा नहीं होगा. इस पूरी घटना को उन्होंने शातिर तरीके से अंजाम दिया, जिससे परिवार के सदस्य घबराए हुए थे और किसी भी प्रकार का विरोध नहीं कर सके.
घटना के बाद सामने आए वीडियो में यह साफ नजर आता है कि जालसाजों ने किस प्रकार परिवार के सदस्यों को अपने जाल में फंसाया. वीडियो में देखा गया कि नकली ईडी अधिकारियों ने घर में घुसकर पहले अपना परिचय दिया और फिर पूरी तरह से आत्मविश्वास के साथ परिवार के लोगों को बैठाकर उन्हें धमकाया. इनमें से एक जालसाज ने कहा, “हम लोग सब जानते हैं, कोई भी जानकारी छिपाने की कोशिश मत करना.” इस वीडियो ने यह स्पष्ट कर दिया कि जालसाजों ने पूरी योजना को इतनी चतुराई से अंजाम दिया था कि असल ईडी अधिकारियों को भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने में वक्त लग सकता था.
चाय की दुकान पर बनाई साजिश
इन जालसाजों ने अपनी पूरी योजना को बेहद सावधानी से तैयार किया. शुरुआत में, वे कच्छ के एक चाय की दुकान पर इकट्ठे हुए और वहां पर इस रेड की पूरी रणनीति बनाई. उन्होंने हर छोटे से छोटे पहलू पर ध्यान दिया, जिससे कोई भी शक न हो सके. बाद में, वे अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए और ज्वैलर्स के घरों में छापेमारी करने पहुंच गए. और चोरी को अंजाम दिया.
पुलिस के हत्थे चढ़े ठग
इस घटना को ठगों ने 2 दिसंबर को अंजाम दिया था. नकली ईडी अधिकारी बनकर ज्वैलर्स के यहां छापा मारकर लाखों की लूट की थी. इस घटना के संबंध में पुलिस ने 12 ठगों को अरेस्ट किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.