Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला पश्चिम में हुए एक दुखद बस हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है, जबकि 42 अन्य लोग घायल हुए हैं. इस बात की षुष्टि अधिकारियों ने मंगलवार को की है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा सोमवार रात हुआ जब एक बस SG बारवे मार्ग पर पैदल चलने वालों और वाहनों से टकरा गई.
वहीं, बीएमसी ने बताया कि बीएसटी बस आंधेरी की तरफ जा रही थी, जब उसने कंट्रोल खो दिया. लगभग 100 मीटर की दूरी में, इसने 30-40 वाहनों से टक्कर मारी और फिर सोलोमन बिल्डिंग के RCC कॉलम से जा टकराई, जिससे उसकी दीवार भी टूट गई.
बस ड्राइवर संजय मोरे को लिया हिरासत में:
बीएसटी बस के ड्राइवर संजय मोरे को अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है. हादसे में सोमवार रात तीन लोग मृत पाए गए, जिन्हें पास के भाभा अस्पताल लाया गया. मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.
अधिकारियों के अनुसार, बस 12 मीटर लंबी थी और यह इलेक्ट्रिक बस थी. इसे हैदराबाद स्थित Olectra Greentech ने बनाया था और बीएसटी ने इसे वेट लीस पर लिया था. मुंबई पुलिस ने SG बारवे मार्ग, जो कुर्ला स्टेशन से जुड़ता है, को ट्रांसपोर्टेशन के लिए बंद कर दिया है. इसके परिणामस्वरूप, बीएसटी ने कुर्ला स्टेशन से अन्य नजदीकी जगहों से 10 रूटों पर बसों का ऑपरेशन शुरू किया है.
घटना की जांच शुरू:
बारवे रोड, कुर्ला स्टेशन से जुड़ा काफी बिजी रास्ता है और यहां पर काफी ट्रैफिक भी होता है. यहां कई यात्री बैंड्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और अन्य स्थानों के लिए बसों का इस्तेमाल करते हैं. हादसा होने के बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है जिससे दुर्घटना का असली कारण पता चल सके.