Weather Forecast: भारत के मौसम में अगले कुछ दिन भारी बदलाव देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश, उत्तरी राज्यों में शीतलहर और पूर्वी राज्यों में घना कोहरा होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने से तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और कर्नाटका में मूसलधार बारिश होगी. यह बारिश 16 दिसंबर तक जारी रह सकती है.
इसके साथ ही, पश्चिमी-मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत में दिसंबर के पूरे महीने भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मछुआरों और तटीय क्षेत्रों के निवासियों को सावधान रहने की सलाह दी है.
दिल्ली में ठंड का कहर
दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर की स्थिति बनेगी और अगले कुछ दिनों तक हल्की धूप के बीच ठंडी हवाएं चलेंगी. 15 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14.08°C और अधिकतम तापमान 22.86°C रहने का अनुमान है. वहीं, शाम और रात में स्मॉग और धुंआ रहने की संभावना है. दिल्ली में उत्तरी हवाएं 6-14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे ठंड बढ़ेगी.
उत्तर और पश्चिमी भारत
उत्तर भारत के राज्य जैसे पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी शीतलहर की स्थिति बनेगी. राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
पूर्वी भारत में घना कोहरा
पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में 16 दिसंबर तक घना कोहरा रहने का अनुमान है. इसके अलावा, उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी 17 दिसंबर तक घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सभी नागरिकों को इन बदलते मौसम हालातों के लिए तैयार रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है.