-1.7 C
New York
January 8, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने गले में मारा चाकू, फिर घर में लगाई आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुई मौत, चार पुलिसकर्मी भी झूलसे

भनपुरी। भनपुरी में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना में, बी. अमरेश्वर राव उर्फ राजा ने अपने पत्नी के. संध्या रानी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद राजा ने अपने मकान में आग लगा दी। संध्या किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागी, लेकिन राजा मकान से नहीं निकला और अंदर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान, विस्फोट के कारण दो पुलिस जवान और कुछ पड़ोसी भी झुलस गए हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जब पुलिस और पड़ोसी राजा को बचाने के लिए मकान के भीतर जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी सिलेंडर फट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग तेजी से भभक उठी। पुलिस ने झुलसे वाहनों को इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल रेफर किया। राजा को बचाने की कोशिशों में लगे जवान हेमंत गिलहरे और विकास सिंह को अस्पताल ले जाया गया। पड़ोसी विक्रम ठाकुर और चेतन योगी भी घायल हुए हैं। संध्या का इलाज अंबेडकर अस्पताल में किया जा रहा है।

बता दें कि राजा मूलतः मनेंद्रगढ़ का निवासी था, कुछ समय पहले रायपुर में एक कार श्रृंगार की दुकान चला रहा था, लेकिन जब उसकी दुकान बंद हो गई, तब से वह मानसिक तनाव में था। संध्या उसके साथ रहकर सिलाई कढ़ाई का काम कर रही थी, और उनके दो बच्चे हैं। बेटा मनेंद्रगढ़ में दादा-दादी के पास रहता है, जबकि 7 वर्षीय बेटी माँ के साथ रहती है।

संध्या ने बताई आपबीती

अंबेडकर अस्पताल में संध्या ने घटना के बारे में बताया कि उसके पति का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। उसने कहा, “वे अचानक उठे और मुझे चाकू मार दिया। मुझे खतरे का एहसास हुआ, इसलिए मैंने बच्ची को उठाया और पड़ोसियों से मदद के लिए चिल्लाते हुए भाग गई।” संध्या ने कहा कि जब उसने दरवाजा खोला तो उसने राजा को जमीन पर जलते हुए देखा।

राजा का शव जब पुलिस को मिला, तब वह बुरी तरह जल चुका था। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि मामले की पूरी जांच की जा सके।

Related posts

सशक्त व समृद्ध भारत के उत्कृष्ट विचारों से अभिभूत राजनीतिक संगठन है भाजपा रंजना साहू

bbc_live

मुख्यमंत्री साय का दूसरा जनदर्शन 4 जुलाई को,नागरिकों से करेंगे सीधा संवाद

bbc_live

जस्टिस गौतम भादुड़ी की हुई हाईकोर्ट से विदाई ,कहा- विधि के क्षेत्र में आगे भी रहेंगे सक्रिय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!