राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के कार्यालय में आयोजित एक बैठक ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में तूफान ला दिया है। निलेश बिस्वाश
प्रदेश अध्यक्ष और सीनियर लीडर की अगुआई में इस बैठक में नगर निगम, नगर पंचायत, जिला पंचायत और पंचायत चुनावों को लेकर अहम निर्णय लिए गए। कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता निलेश विश्वास को सौंपी गई। इसके साथ ही, रामेश्वर केंवट, रमेश कुमार पाण्डेय, सी. देव कुमार, राहुल नरवानी, मनोज तेजवानी, वंदना नंदनवार, अलीशा बेगम और सैयद आमीन जैसे प्रमुख नेता भी इस कमेटी का हिस्सा बने। चुनावों की पूरी जिम्मेदारी इस कोर कमेटी को सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने इसके संचालन का जिम्मा लिया है, जिससे यह चुनावी युद्ध और भी तीव्र और निर्णायक बनता नजर आएगा.