छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर नगर निगम में बड़ा फैसला : 9 जोन अध्यक्षों का चुनाव आज…निगम मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया

रायपुर। 3 अप्रैल यानि आज नगर निगम रायपुर के 9 जोन में अध्यक्षों का चुनाव होगा. निगम मुख्यालय के सामान्य सभा सभागार में दोपहर 12 बजे से इसके लिए कार्रवाई शुरू होगी. निगम आयुक्त विश्वदीप ने निर्वाचन के लिए निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी को नियुक्त किया है. निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के बाद संविक्षा की जाएगी. संविक्षा सही पाए जाने पर अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों के पास 12:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे. 1 बजे से 1: 30 बजे तक मतदान होगा. तत्काल बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 48 (क) के अंतर्गत्त नगर पालिक निगम रायपुर की 10 वार्ड समितियों में से जोन क्रमांक 2 को छोड़कर वार्ड समिति (जोन) अध्यक्ष का निर्वाचन 3 अप्रेल 2025 की समस्त कार्यवाही के लिए नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी अपर आयुक्त द्वय पंकज के. शर्मा और विनोद पांडेय के निर्देशन पर्यवेक्षण में निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न करवाने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार वार्ड समिति जोन क्रमांक 01 के लिए जोन 01 आयुक्त, वार्ड समिति जोन क्रमांक 03 के लिए जोन 03 आयुक्त, वार्ड समिति जोन क्रमांक 04 के लिए जोन 04 आयुक्त, वार्ड समिति जोन क्रमांक के लिए जोन 05 आयुक्त, वार्ड समिति जोन क्रमांक 06 के लिए जोन 06 आयुक्त, वार्ड समिति जोन क्रमांक 07 के लिए जोन 07 आयुक्त, वार्ड समिति जोन क्रमांक 08 के लिए जोन 08 आयुक्त, वार्ड समिति जोन क्रमांक 09 के लिए जोन 09 आयुक्त एवं वार्ड समिति जोन क्रमांक 10 के लिए जोन 10 आयुक्त को निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

वार्ड समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही नगर पालिक निगम रायपुर महात्मा गांधी सदन मुख्यालय के चतुर्थ तल स्थित सामान्य सभा सभागार में कराया जाना है. आदेशित किया गया है कि निर्वाचन की तारीख समय एवं स्थान की सूचना जोन अंतर्गत आने वाले वार्डो के निर्वाचित पार्षदों को दी जाए. साथ ही सर्वसाधारण की जानकारी के लिए सूचना पटल पर चस्पा किया जाए.

छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 48 (क) के अंतर्गत वार्ड समिति के जोन अध्यक्ष के विहित रीति से निर्वाचन के लिए अनुसूची अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 3 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे निगम मुख्यालय के सामान्य सभा सभागार में वार्ड समिति के जोन अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी. दोपहर 12 बजे से 12: 15 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा. दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे तक प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा और सही पाए गए नाम निर्देशन अभ्यर्थियों के नाम प्रकाशन होगा. दोपहर 12:45 बजे से 1:00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे से 1: 30 बजे तक मतदान (यदि आवश्यक हो) तत्काल बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी. साथ ही कार्रवाई वृत्त का लेखन किया जाएगा.

Related posts

छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में आज फिर बदलेगा मौसम , दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार

bbc_live

Big Breaking : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी…इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान..!!

bbc_live

पीडब्ल्यूडी SDO ने चुनाव कार्य करने से किया इंकार..कलेक्टर ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

bbc_live

पारिवारिक विवाद बदला खूनी खेल में…पति ने ही पत्नी और बेटियों को गला रेतकर मार डाला…!

bbc_live

सप्ताह के 7 दिन के लिए जानें शिव पुराण के खास उपाय, पाएंगे धन दौलत और समृद्धि

bbc_live

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, मंदिरों से प्रतिमाओं से चांदी की आंखें, मुकुट और गहने किए चोरी

bbc_live

कांग्रेस अब डूबती नांव उसमे कोई सवार नहीं होना चाहता है: बृजमोहन अग्रवाल

bbc_live

AAP के नेता अमर अग्रवाल ने BJP कार्यकर्ता पर चलाई गोली

bbc_live

सहायक प्राध्यापकों की भर्ती जांच के घेरे में, भूपेश सरकार में हुई भर्ती पर लग सकती है रोक

bbc_live

आंबेडकर अस्पताल के ओपीडी में ऑनलाइन मिलेगा अपाइंटमेंट, वेटिंग हाल में स्क्रीन में डिस्प्ले होगा मरीज का टोकन नंबर, ट्रायल शुरू

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!