रायपुर: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह को अब छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इस बदलाव के तहत रोहित यादव को CSPTCL के अतिरिक्त चार्ज से मुक्त कर दिया गया है।
रोहित यादव अब अवकाश पर जा रहे हैं, और उनकी अनुपस्थिति में सुबोध कुमार सिंह को CSPTCL के अलावा, उर्जा विभाग, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (CSPGCL) और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।