-1.2 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला में तीसरे दिन हजारों के संख्या में पहुंचे शहरवासी छत्तीसगढ़ की विभूति को मिल नवरत्न सम्मान

 

आकर्षक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की 11 विभूतियों का सम्मान किया गया। इनमें शामिल विभूतियों में डॉ. संदीप दवे, रामकृष्ण केयर अस्पताल, रायपुर, डॉ. सतीश मंत्री, डायरेक्टर श्री शिवम ग्रुप, आचार्य डॉ. पुष्पा दीक्षित (संस्कृत), डॉ. दिनेश मिश्रा, अंधविश्वास निर्मूलन, श्री प्रवीण झा, फिल ग्रुप, राजेश वैश्य, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बीएनआई रायपुर, रोटे. अमित जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी क्लब, डिस्ट्रिक्ट 3261 श्रीमती श्रद्धा साहू, बरतन बैंक दुर्गा, कमल सोनी, अध्यक्ष छ.ग. सराफ एसोसिएशन, भुपेन्द्र मेमा – एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीएनआई दुर्ग भिलाई शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. ओम माखीजा ने कहा कि, भैतिक लक्ष्य रखते है वैसे ही खुश रहने के लिए अध्यात्मिक्ता मदद करती है। प्रफुल्ल शर्मा ने कहाँ की बीएनआई की आयोजन की प्रशंसा कि और पूरे टीम को बधाई दी। छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित डॉ. पुष्पा दिक्षित (संस्कृत) समय का बहुत महत्व होता है, जो समय का सदुप्रयोग करता है वो जीवन में आगे बढता है। श्री शिवम ग्रूप के सतीश मंत्री जी कहा कि, कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती। कोई भी लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। फिल ग्रूप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण झा ने कहा कि, लक्ष्य हमेशा बड़े बनाना चाहिए एवं उसे पाने के लिए जी जान लगा देना चाहिए एवं उन्होने बीएनआई की टीम वर्क की बधाई दी। बीएनआई रायपुर के एक्जीक्यूटिव डायरेटर ने बीएनआई के गीवन फैलोसपी को बताया एवं बिलासपुर बीएनआई को बधाई दी, उन्होने इतनी शक्ती हमे देना गीत भी गुनगुनाया। भूपेन्द्र नेमा एक्जीक्यूटिव डायरेटर दूर्ग-भिलाई ने कहा की, बीएनआई व्यापार करने के तरीके को बदल रहा है।

 

बाक्स में…

 

बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला के तीसरे दिन रविवार को बिलासपुर की जनता ने भरपूर उल्लास के भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। आनंद और मनोरंजन के साथ, हर दर्शक स्टाल्स के बीच अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को देखता और खरीदता रहा। 400+ स्टाल्स के साथ इस मेला का अनुभव अनूठा रहा। प्रमुख कार्यक्रम आज प्रात: विवेकानंद जयंती “युवा दिवस” के अवसर पर आयोजित युवान मैराथन कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों ने उत्साह से भाग लिया। दिल्ली आईएस एकेडमी के सहयोग से यह कार्यक्रम रिवर व्यू के झंडा स्थल से मेला स्थल तक आयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ यह मैराथन पूरा किया।

 

मेला स्थल पर बीएनआई बिलासपुर व्यापार व उद्योग मेला के अध्यक्ष डॉ. किरनपाल सिंह चावला ने वहां उपस्थित लोगों को ध्यान करने के लिए प्रेरित किया और जीवन में ध्यान के महत्व को बताया। इसके बाद, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य की विशेषज्ञ शिशु रोग चिकित्सकों ने जांच की। जिसमें निर्णायक चिकित्सक समिति द्वारा प्रथम स्थान पर मिहिर शर्मा, द्वितीय स्थान पर आयांश सिंह ठाकुर, और तीसरे स्थान पर दिशंक कुर्रे रहे। क्यूट बेबी प्रतियोगिता में श्रीशा शराफ ने 3-5 आयु समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के आयोजन में तोखन साहू, सांसद सदस्य और धर्मलाल कौशिक, बिल्हा विधायक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

मेंहदी लगाने और रंगोली सजाने की प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साह से अपनी रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेंहदी लगाने में 5 से 15 वर्ष के समूह में प्रथम स्थान सरगम कश्यप, द्वितीय स्थान नूपुर विश्वकर्मा और तृतीय स्थान प्रिंसी ठाकुर को मिला। 16 से 25 वर्ष के समूह में प्रथम स्थान विराशनी तम्रकार, द्वितीय स्थान ज्योति महिलागें और तृतीय स्थान शिखा यादव को मिला। 26 वर्ष से अधिक के समूह में प्रथम स्थान दामिनी कश्यप, द्वितीय स्थान नंदनी जांगड़े और तृतीय स्थान ज्योति यादव को मिला। रंगोली सजाने में 5 से 15 वर्ष के समूह में प्रथम स्थान मिनाक्षी साहू, द्वितीय स्थान रितिका साहू और तृतीय स्थान साक्षी देवांगन को मिला। 16 से 25 वर्ष के समूह में प्रथम स्थान लक्षिता यादव, द्वितीय स्थान ज्योति महिलागें और तृतीय स्थान विरासिनी तम्रकार को मिला। 26 वर्ष से अधिक के समूह में प्रथम स्थान नंदनी जांगड़े, द्वितीय स्थान ज्योति शर्मा और तृतीय स्थान अलका देवांगन को मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायकों में श्रीमती सुजाता बाजपेयी, अनु गर्ग, अंकिता खेडिया और रॉनीत गुम्बर शामिल थे।

 

बाक्स में…

 

दृष्टिबाधित बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

 

दोपहर के समय सबसे आकर्षक कार्यक्रमों में दृष्टिबाधित विद्यालय सक्ती के दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक कार्यक्रम ने लोगों का दिल जीत लिया। स्कूल के 15 बच्चों ने अपने मधुर गायन से दर्शकों की तालियां बटोरी। “बिन बोले सब कुछ जानदा, किस आगे किजे अरदास” शब्द ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। इन्हें सुभाष सवन्नी जी द्वारा 5001/- का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह दिव्यांग बच्चों के समूह द्वारा प्रस्तुत गजल भी अद्भुत रही। छत्तीसगढ़ के राज्यगीत \\\\\\\”अरपापैरी की धार\\\\\\\” को भी आकर्षक रूप से पेश कर, दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन ने ब्रह्मकुमारी स्वाति दीदी और संतोषी दीदी को खुश किया और उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार स्वरूप वाउचर दिए। दिव्यांग विद्यालय के शिक्षक जसवंत आदिले ने विद्यालय के मार्गदर्शक जसबीर सिंह चावला की भूरी-भूरी प्रशंसा की, जिनका पूरा सहयोग इसके संचालन में मिलता है। कमल छाबड़ा ने विद्यालय के लिए ब्रेल लिपि की पुस्तकें जो दिव्यांग बच्चों द्वारा पढ़ाई में उपयोग की जाती हैं, ब्रम्हकुमारी योग संस्थान द्वारा उपलब्ध कराने की घोषणा की।

 

बाक्स में…

 

आशा स्पीच थैरेपी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को दर्शकों को सराहा

 

इसी क्रम में शहर की संस्था आशा स्पीच थैरेपी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को भी दर्शकों ने सराहा। इनमें 7 बधिर बच्चों की तृत्य प्रस्तुति “हाय रे सरगुजा नाचे” को लोगों ने बहुत पसंद किया। इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में गुनजन अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही। बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला में, सीटा सेट द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, चयनित बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह वॉयस ऑफ बिलासपुर के लिए भी सिंगिंग ऑडिशन आयोजित किया गया।

 

आज के मुख्य आकर्षण

 

आज शाम के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में तोखन साहू, सांसद बिलासपुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री धर्मजीत सिंह तखतपुर विधायक, सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, डॉ. ओम माखीजा, डॉ. प्रफुल्ल शर्मा – सेवा भारती की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही। आज के अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि तोखन साहू ने कहा कि व्यापार मेला उद्यमी के अलावा आम लोगों के लिए स्वरोजगार का साधन उपलब्ध कराता है। जहां सुई से लेकर जीसीबी मशीन एक ही छत के नीचे मिल रहा है। अन्य अतिथियों ने बीएनआई व्यापार मेला के शानदार आयोजन की सराहना की और मेला समिति की प्रशंसा की।

Related posts

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात; प्रदेश के इन जिलों में दिखेगा चक्रवाती तूफ़ान फेंगल का असर, अलर्ट जारी

bbc_live

संतान की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य के लिए इस दिन रखें सकट चौथ का व्रत, जान लें शुभ मुहूर्त

bbc_live

Delhi Election: केजरीवाल का आरक्षण पर 10 साल पुराना VIDEO, कांग्रेस ने क्यों किया शेयर?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!