BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

‘यंग लीडर्स डायलॉग’ में युवाओं से बाते करेंगे पीएम मोदी, विकसित भारत के सपने को साकार करने पर होगी चर्चा

PM Modi With Youth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य राजनीति में बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के एक लाख युवाओं को लाना है. इसमें पीएम मोदी युवाओं से 2047 तक विकसित भारत के लिए उनके विचार जानेंगे.

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान भारत मंडपम में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री युवाओं के साथ 10 महत्वपूर्ण विषयों जैसे महिला सशक्तिकरण, डिजिटल भारत, खेलों में श्रेष्ठता आदि पर चर्चा करेंगे और प्रेजेंटेशन देखेंगे. यह आयोजन एक प्रकार से युवाओं को राजनीति के लिए प्रेरित करने का अभियान है, जिससे वे देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें. युवाओं को इस महोत्सव में उनकी योग्यतानुसार प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे.

2047 में विकसित भारत के निर्माण पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से 2047 में विकसित भारत के निर्माण के लिए चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और संस्कृति के प्रति जबरदस्त उत्साह है. यह कार्यक्रम पारंपरिक तरीके से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा महोत्सव की परंपरा को तोड़ते हुए, बिना राजनीतिक संबंधों के युवाओं को राजनीति में शामिल करने और विकसित भारत के विचारों को साकार करने पर केंद्रित है.

स्टार्टअप का केंद्र

इसके अलावा, दूसरे दिन ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने युवाओं को बताया कि तकनीकी कौशल आज के समय में बेहद महत्वपूर्ण हैं और उन्हें खुद को लगातार अपडेट रखना होगा. साथ ही, युवाओं से आह्वान किया गया कि भारत को स्टार्टअप का केंद्र बनाना चाहिए.

Related posts

Bilaspur: जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, भारी बारिश के बीच कई ठिकानों पर टीम ने दी दबिश

bbc_live

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया 5 योजनाओं का ऐलान…जानिए क्या है

bbc_live

CG BREAKING NEWS : राजधानी में युवक की हत्या, झाड़ियों में मिली लाश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!