BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

हैदराबाद,  केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की भाजपा और आरएसएस को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से जोड़ने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा.

किशन रेड्डी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश और लोगों के लिए काम करते हैं.

किशन रेड्डी से रेवंत रेड्डी के नई दिल्ली में दिए गए इस कथित बयान के बारे में पूछा गया था कि बीआरएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा एक ही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘रेवंत रेड्डी के बयानों को गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है. वह क्या कहते हैं, क्यों कहते हैं और किस संदर्भ में कहते हैं, इसे गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है. हमें मुख्यमंत्री क्या कहते हैं, इसका जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है.’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न तो आरएसएस और न ही भाजपा को रेवंत रेड्डी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत है.

Related posts

आज का इतिहास 12 मई : इतिहास का सबसे ताकतवर भूकंप आया था आज के दिन,87 हजार लोगों ने दो पल में गंवाई थी जान

bbc_live

कोहली को मिली धमकी, चार गिरफ्तार….टीम ने रद्द किया प्रैक्टिस मैच और प्रेस कॉन्फ्रेंस

bbc_live

बैंक ने अपने ग्राहकों को किया सतर्क : यूपीआई एप चलाने वाले सावधान, साइबर ठग ऐसे खाते कर रहे खाली

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!