रायपुर। बीते सोमवार को पुलिस ने टिकरापारा इलाके से गौमांस बेचने के मामले में आरोपी शाहिद खान को हिरासत में लिया है। आरोपी शाहिद कोर्ट में पेश कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया। वहीं इस मामले में अब तक 2 महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों के पास से बरामद हुई है एक डायरी
पुलिस गौमांस की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें एक खरीदार का नाम दर्ज है। उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक टिकरापारा निवासी शाहिद खान गौमांस की खरीद-फरोख्त में लिप्त था।
पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया
बता दें कि, आरोपी शहर के बाहरी इलाकों में गायों की हत्या कर रहे थे और फिर मांस को शहर में बेचने के लिए ले जा रहे थे। वे पैक किए गए मांस को सीधे घरों तक भी पहुंचाते थे। पुलिस ने छापेमारी कर नौ लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। इस मामले में गौरक्षा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर धरना भी दिया था। तब से इस मामले में और गिरफ्तारियां करने की कोशिशें जारी हैं।