छत्तीसगढ़ के लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में हुए घोटाले के मामले में सीबीआई ने सात आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की घटना का खुलासा हुआ है। आरोप पत्र में दावा किया गया है कि परीक्षा के पहले ही उम्मीदवारों तक पेपर पहुंच गए थे, जिसे लीक कर पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया। इस मामले में सीबीआई ने सातों आरोपितों के खिलाफ 400 पन्नों का आरोप पत्र और 2,000 पन्नों के दस्तावेज पेश किए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, उद्योगपति श्रवण गोयल के बेटे और बहू ने आरोपितों को पैसे देकर पेपर लीक कराया था। सीबीआई ने ललित गणवीर जैसे उप परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी की है और जांच जारी है। इस मामले में आगामी 30 जनवरी को अदालत में बहस होगी।